बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि गरीब सवर्णों को दस प्रतिशत आरक्षण का समर्थन किया जाएगा लेकिन इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं।

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि गरीब सवर्णों को दस प्रतिशत आरक्षण का समर्थन किया जाएगा हालांकि देर से लिया गया यह फैसला केंद्र सरकार का चुनावी स्टंट अधिक दिख रहा है। उन्होंने भाजपा की नीयत पर भी प्रश्न उठाते हुए कहा कि आरक्षण की व्यवस्था काफी पुरानी हो चुकी है, इसकी समीक्षा करते की जरूरत है।
जहां अभी आरक्षण लागू नहीं
अनुसूचित जाति एवं जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लोगों को उस जगह भी आरक्षण दिया जाए, जहां अभी आरक्षण लागू नहीं है। उन्होंने कहा कि वह विधेयक का समर्थन करेंगे, क्योंकि उनकी पार्टी पहले से ही गरीब सवर्णों को आरक्षण देने की मांग करती आई है। उन्होंने एससी-एसटी वर्ग की 50 प्रतिशत आरक्षण सीमा को उनकी आबादी को देखते हुए बढ़ाने पर विचार करने और मुस्लिम व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक वर्ग के गरीबों को भी इसका लाभ देने की पैरोकारी भी की।

सवर्णों में किसे मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण, यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब

बसपा पर भी आ सकती आफत, 1400 करोड़ रुपये के स्मारक घोटाले की जांच ने पकड़ी रफ्तार

Posted By: Shweta Mishra