RANCHI : मेयर आशा लकड़ा ने शुक्रवार को वार्ड नंबर-55 के सतरंजी में दो पीपीसी रोड का शिलान्यास किया। मौके पर पार्षद धरमू लिंडा, विवेक वर्णवाल, संतोष कुमार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे। इस मौके पर लोगों ने रोड बनाने में घटिया मैटेरियल्स इस्तेमाल किए जाने की शिकायत जब मेयर से की तो वे तुरंत उसे देखने के लिए स्पॉट पर पहुंच गईं। रोड बनाने में लोकल सीमेंट का इस्तेमाल किए जाने पर उन्होंने संवेदक को जमकर फटकार लगाई। इस बाबत इंजीनियर को भी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि रोड बनाने में क्वालिटी से किसी हाल में समझौता नहीं किया जाएगा।

कांटाटोली-स्टेशन रोड से हटा एन्क्रोचमेंट

कांटाटोली चौक पर फ्लाईओवर निर्माण को लेकर शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने का सिलसिला शुरू हुआ। नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने कांटाटोली से स्टेशन जाने वाली सड़क के दोनों ओर लगी दुकानों को हटाया। इधर, लालपुर और कोकर चौक इलाके में भी कई दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया। इसके तहत अवैध रूप से चिकन बेचने वालों पर दो हजार और रोड पर बिल्डिंग मैटेरियल गिराने वालों से एक हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।

Posted By: Inextlive