पत्नी से चल रही कलह के बीच कोलकाता नगर निगम के मेयर व पश्चिम बंगाल के अग्निशमन मंत्री शोभन चटर्जी की जेड प्लस सुरक्षा राज्य प्रशासन ने छीन ली। उन्हें मिली जेड प्लस की सुरक्षा को हटा कर अब सामान्य कर दिया गया है। अब वे साधारण सुरक्षा घेरे में चलेंगे।


वीआइपी सुरक्षा हट जाने से मेयर हैं काफी दुखीअचानक वीआइपी सुरक्षा हट जाने से मेयर काफी दुखी हैं। बुधवार को जब विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए जा रहे थे तो देखा गया कि उनके काफिले में पायलट व बुलेट प्रूफ कार नहीं है। बताते चलें कि मेयर व मंत्री शोभन चटर्जी नारद स्टिंग कांड भी में फंसे हुए हैं। 2016 के दिसंबर में शोभन चटर्जी को ममता बनर्जी सरकार ने जेड प्लस सुरक्षा उपलब्ध कराई थी। परंतु करीब 13 माह बाद अचानक उनकी सुरक्षा क्यों घटाई गई इसे लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। मेयर से जब इस बाबत प्रतिक्रिया पूछी गई तो उनके आंख भर आए। उन्होंने कहा कि मुझे क्यों जेड प्लस सुरक्षा दी गई और क्यों उसे हटा ली गई यह मुझे पता नहीं है। ममता बनर्जी ने दिए थे सुरक्षा कम करने के आदेश
उल्लेखनीय है कि मेयर ने पर्णश्री थाने में अपनी पत्नी रत्ना चटर्जी और उनकी सहेली के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की दो शिकायतें दर्ज कराई हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि पत्नी की मदद से उनकी सहेली आपराधिक मंसूबे से उनके घर में जबरदस्ती आती हैं और रोकने पर जाने से मारने की धमकी देती रही हैं। मेयर की सुरक्षा की जिम्मेवारी राज्य के गृह विभाग पर है जो सीधे तौर पर तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के हाथ में है। ऐसे में माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर ही मेयर की सुरक्षा घटाई गई है।

कप्तान के सामने दरोगा की फरियाद, पत्नी मांग रही ऊपर की कमाई

Posted By: Shweta Mishra