- मेयरों ने दिया ग्रीन सिटी का नारा

आगरा। ऑल इंडिया मेयर काउंसिल प्रत्येक नागरिक को मूलभूत सुविधाएं दिलाने का काम करेगी। शहर को हरा-भरा बनाने के लिए काम किया जाएगा। ये कहना था ऑल इंडिया मेयर काउंसिल के नवनिर्वाचित प्रेसीडेंट नवीन जैन का। रविवार को ऑल इंडिया मेयर काउंसिल के अधिवेशन के दूसरे दिन पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि एक देश-एक मेयर एक नियमावली के लिए परिषद ड्राफ्ट तैयार कर परिषद पीएम से मिलकर बात रखेगी। इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में महापौर परिषद विशेष भूमिका निभाएगी।

शहर में किया जाएगा वाटर हार्वेस्टिंग का प्रावधान

मेयर जैन ने कहा कि पूरा देश रेगिस्तान की ओर बढ़ रहा है। गिरता भूजल बड़ी समस्या बनकर उभर रहा है। अखिल भारतीय महापौर परिषद इसके लिए गंभीर है। शहर को हरा-भरा बनाने के लिए ग्रीन सिटी का नारा दिया गया है। शहर के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्राथमिकताएं निर्धारित की गई हैं। इसमें पेयजल, ग्रीन सिटी, स्वच्छता, सीवर लाइन का ढांचा मजबूत हो। इसके अलावा जो कमर्शियल भवन में हार्वेटिंग सिस्टम लगवाएंगे। उनको हाउस टैक्स में दो परसेंट की छूट दी जाएगी। जहां पहले वाटर लेवल 50 फीट था। अब वहां 400 से 500 फीट तक पहुंच गया है। 25 वर्ष बाद 50 प्रतिशत भाग रेगिस्तान बन जाएगा। गिरते जल स्तर से जमीन खाली होने से भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा भी आ सकती है। उन्होंने बताया कि शहर में पेयजल व्यवस्था के लिए गंगाजल की लाइन बिछाई जा रही है।

Posted By: Inextlive