Dehradun: राजधानी नगर निगम के मेयर सीट पर दोबारा जीत दर्ज करने वाले विनोद चमोली ने वेडनसडे को पूरा दिन अपनी फैमिली पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं के साथ बिताया. उनके आवास पर सुबह से ही बधाई देने वालों का तांता शुरू हो गया. फिर वे पार्टी मुख्यालय बलबीर रोड पहुंचे जहां उनके साथ दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने नारेबाजी के साथ जीत का जश्न मनाया. इस दौरान जीत के जश्न में मेयर साहब ने जमकर डांस किया.


Mayor पहुंचे शहीद स्थलमुख्यालय में उनकी मुलाकात प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत से हुई। उसके बाद नव निर्वाचित मेयर शहीद स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए शहीद स्थल पर माथा टेका। इसके उपरांत वे कार्यकर्ताओं के साथ महानगर कार्यालय पहुंचे, जहां उनकी जीत पर कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई और मिठाइयां बांटी। फिर क्या था विनोद चमोली ढोलक की थाप पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जमकर थिरके। उनके चेहरे पर खुशी खुद बयां कर रही थी कि दोबारा जीत उनके और पार्टी के लिए क्या मायने रखती है। इस दौरान महानगर उनके साथ टिहरी से बीजेपी की सांसद भी मौजूद रहीं। आज निकलेगा विजय जुलूस


नगर निगम चुनावों में मेयर की सीट व 33 पार्षदों की सीट पर फतह करने पर सभी प्रत्याशियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। थर्सडे को नव निर्वाचित मेयर विनोद चमोली व सभी नव निर्वाचित पार्षदों को विजय जुलूस शहर के तमाम मार्गों पर निकलेगा। विनोद चमोली कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर तीन बजे प्रदेश कार्यालय से नव निर्वाचित मेयर व पार्षदों का विजय जुलूस निकलेगा, जो शहर के तमाम मार्गों से होते हुए शिवाजी धर्मशाला तक पहुंचेगा। इस दौरान पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहेंगे। प्रगतिदायक रहेगा ये साल

मेयर की सीट पर फिर से काबिज होने के साथ नव निर्वाचित मेयर विनोद चमोली के लिए ये वर्ष प्रगतिदायक भी बताया गया है। ग्रह, नक्षत्र उनके साथ होने के साथ ही राज योग भी उनके राशी पर सहयोग कर रहा है। ज्योतिषियों की माने तो शुरुआत प्रगतिदायक, प्रसन्नता, धन-यश की प्राप्ति, भाई-बंधु, मित्रों व पार्टी सहयोगियों का सहयोग, लेकिन स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव की भी संभावनाएं बताई जा रही हैं। वृष राशि के नव निर्वाचित मेयर का इसी प्रकार से ये वर्ष लोकप्रियता के अलावा कार्यक्षेत्र में बढ़ता प्रभाव भी नजर आएगा। शुरुआत में चार मई तक दौड़ भाग, 29 मई तक रुके कार्यों में सफलता, 17 जुलाई तक पार्टी का सहयोग, 11 अगस्त तक सुख संशाधनों का लाभ, पदोन्नति की संभावनाएं बनी हुई हैं। ज्योतिषियों के अनुसार, श्रीगणेश की उपासना, दुग्धाभिषेक करें या फिर चांदी का छल्ला धारण करें तो सफलताएं बरकरार रहेंगी। तीन मई को शपथ ग्रहण समारोह

नव निर्वाचित मेयर विनोद चमोली का फ्राइडे को शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होगा। निगम कंपाउंड में ही दोपहर दो बजे शपथ ग्रहण समारोह होने की संभावना है। हालांकि, नव निर्वाचित मेयर विनोद चमोली के कार्यालय से इस पर सहमति दे दी गई, लेकिन निगम प्रशासन का कहना है शासन से इस बावत कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं। एमएनए के अनुसार उन्हें आदेश मिल जाएं तो निगम कभी भी नव निर्वाचित मेयर शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयार हैं। हालांकि एमएनए का कहना है कि उन्होंने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। चुनौतियां भी कम नहीं मेयर साहब नव निर्वाचित मेयर के सामने चुनौतियां भी कम नहीं है। एक तरफ राजधानी के नगर निगम में बीजेपी का पूरा बहुमत, वहीं प्रदेश में कांग्रेस की सरकार। पांचवें साल के कार्यकाल के दौरान विनोद चमोली को मेयर रहते कई समस्याएं भी झेलनी पड़ी थींं। कई प्रस्ताव पर शासन से मंजूरी नहीं मिल पाई थी। जानकारों के मुताबिक, इस बार भी ऐसी दिक्कतें विनोद चमोली झेलनी पड़ सकती हैं। इसके अलावा दून, हरिद्वार, ऋषिकेश, विकासनगर व मसूरी को मिलाकर मेट्रो सिटी बनाने, मलिन बस्तियों का नियमितीकरण, सफाई व सामान्य कर्मचारियों का ढांचा, नगर निगम विभागीय भवन व पार्किंग जैसे चैलेंजेज भी शामिल हैं।

Posted By: Inextlive