कांग्रेस से मेयर पद के प्रत्याशी विजय मिश्रा ने लूकरगंज, मलाकराज, सिविल लाइंस व मधवापुर सहित कई इलाकों में किया जनसंपर्क

ALLAHABAD: नगर निगम चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान तेज होता जा रहा है। कांग्रेस पार्टी से मेयर पद के प्रत्याशी विजय मिश्रा ने शनिवार को जनसंपर्क अभियान की शुरुआत वार्ड नम्बर 36 लूकरगंज झूलेलाल नगर से की। उनके साथ पार्षद प्रत्याशी मुनीर खान दर्जनों समर्थकों के साथ मौजूद रहे। संपर्क के दौरान क्षेत्रीय लोगों ने जलभराव, जाम व आवारा पशुओं की समस्याओं का मुद्दा उठाया। मिश्रा ने आश्वासन दिया कि शपथ ग्रहण के बाद उपरोक्त मुद्दों का समाधान कराना पहली प्राथमिकता होगी।

इसके बाद श्री मिश्रा हिम्मतगंज, मलाकराज, मधवापुर, नई बस्ती, सिविल लाइंस प्रथम व द्वितीय में पार्टी के पार्षद पद के प्रत्याशियों के साथ जनसंपर्क किया तो लोगों ने उनके जीत हासिल करने की कामना की। इस मौके पर पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, जावेद उर्फी, रितेश सोनकर, प्रमोद सोनकर, राजेश निषाद, सुशील कुमार, दिनेश गुप्ता छेदी व अशोक सिंह अपने समर्थकों के साथ मौजूद रहे।

शहर उत्तरी और हिम्मतगंज में खुला कार्यालय

मेयर पद के प्रत्याशी विजय मिश्रा के दो और कार्यालय खुले। पहला कार्यालय शहर उत्तरी में आईसी कालोनी में खोला गया। उद्घाटन हिन्द मजदूर सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भोला तिवारी ने किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अनिल द्विवेदी, पूर्वाचल चुनाव प्रभारी मकसूद खां, प्रदीप मिश्रा अंशुमन, अवधेश त्रिपाठी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। दूसरा कार्यालय हिम्मतगंज में खुला, जिसका उद्घाटन पूर्व मेयर चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह ने किया। इस दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि हमारा सीधा मुकाबला बीजेपी से है। इसलिए वोट करते समय जनता प्रत्याशी का चुनाव उसके ट्रैक रिकार्ड व शिक्षा के आधार पर करे।

Posted By: Inextlive