- महापौर ने भी शासन को रिपोर्ट भेज सदस्यता रद्द करने की मांग की

- पार्षद ने नगर विकास मंत्री को पत्र भेज शाहिद अब्बासी की सदस्यता रद्द करने की मांग की

Meerut। बोर्ड बैठक में थप्पड़ की गूंज शासन तक पहुंच गई है। हालांकि स्थानीय स्तर पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पार्षद तहसीन अंसारी ने शासन को पत्र भेज सदस्यता रद्द करने की मांग की है। वहीं महापौर ने भी शासन को पत्र भेज सदस्यता रद्द करने की मांग की है।

शाहिद ने नोटिस नहीं किया रिसीव

भाजपा पार्षद तहसीन अंसारी को थप्पड़ मारने वाली सपा पार्षद दल के नेता ने महापौर के नोटिस को रिसीव करने से इंकार कर दिया। इस पर महापौर ने डाक के द्वारा शाहिद अब्बासी को नोटिस भेजा है।

भाजपा पार्षदों में आक्रोश

कार्रवाई न होने पर भाजपा पार्षदों में आक्रोश है। भाजपा पार्षद ने भी महापौर पर कार्रवाई करने का दबाव बनाया है।

वर्जन

नगर विकास मंत्री को पत्र भेज कार्रवाई की मांग करते हुए सदस्यता रद्द करने के लिए कहा है। महापौर ने भी शासन को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। मैने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

तहसीन अंसारी पार्षद वार्ड 62

मामला गंभीर है। इस प्रकार से किसी को मारने का हक नहीं है। पार्षद को नोटिस भेज जवाब मांगा है। शासन को भी इसकी रिपोर्ट भेजी है। शासन से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

हरिकांत अहलूवालिया महापौर

Posted By: Inextlive