बरसात से पहले मेयर ने किया शहर के कई नालों का निरीक्षण

नालों की बदहाली देख सफाई निरीक्षक को फटकार, नोटिस के निर्देश

Meerut नालों की स्थिति का जायजा लेने पहुंची महापौर सुनीता वर्मा इनकी हालत देखते ही बिफर पड़ी. सोमवार को उन्होंने कई जगहों के नालों का निरीक्षण किया. इस दौरान नालों पर अतिक्रमण, गंदगी से पटे नाले और बदबू देख महापौर का पारा हाई हो गया. इस दौरान उन्होंने सफाई निरीक्षक और सफाई नायक की जमकर फटकार लगाई. इसके साथ ही तत्काल प्रभाव से नालों की व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश भी दिए.

---------

अतिक्रमण पर नोटिस के निर्देश

महापौर सुनीता वर्मा ने सुबह करीब 10.30 बजे से पिलोखड़ी पुल से कांच पुल, हापुड़ मेन रोड पुलिया, बांस बल्ली वालों की पुलिया, कोटला नाले का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान बांस बल्ली वालों की पुलिया पर अतिक्रमण देखकर वह दंग रह गई, जिसके बाद क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व सफाई नायक को जमकर लताड़ा. वहीं अतिक्रमणकारियों को तत्काल नोटिस करने के भी निर्देश दिए. इसके अलावा अतिक्रमण हटवाने की रिपोर्ट प्रभारी अतिक्रमण व नगर आयुक्त को भेजने के भी निर्देश दिए. इस दौरान नाले की गंदगी को दूर करने के लिए महापौर ने 15 दिन लगाकर मशीन लगाकर सफाई कराने के निर्देश दिए. इस दौरान पार्षद कययूम पार्षद, मोहम्मद कासिम, अहसान, जरीना भी मौजूद रहे. इसके अलावा क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक मलखान सिंह व प्रमोद सैनी भी टीम में शामिल रहे.

Posted By: Lekhchand Singh