- स्वरूपरानी पार्क में लगे स्काडर सिस्टम को लगाने में हुई है लापरवाही

- जिसकी वजह से घरों में पहुंच रहा सीवर का पानी

स्वरूपरानी पार्क में लगे स्काडर सिस्टम को लगाने में हुई है लापरवाही

- जिसकी वजह से घरों में पहुंच रहा सीवर का पानी

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: मेयर ने जलनिगम के निदेशक और प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग को लिखे गए पत्र में कहा है कि इलाहाबाद में जितने भी वर्क कराए गए हैं। उनमें से कुछ कार्यो में लापरवाही बरती गई है, जिसका खामियाजा पब्लिक को भुगतना पड़ रहा है।

खराब है स्वरूपरानी पार्क का स्काडर सिस्टम

सिटी के स्वरूपरानी पार्क के अंदर जल निगम द्वारा स्काडर सिस्टम लगाया गया है। ताकि पब्लिक को पानी मिल सके। लेकिन ये सिस्टम मानक के अनुरूप कार्य नहीं कर रहा है। इसमें पानी के इंटर कनेक्शन को पूरी तरह से नहीं जोड़ा गया है, जिससे पानी की सप्लाई चालू होने पर सर्विस लाइन फट जाती है। यही नहीं स्काडर सिस्टम में सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण सर्विस पाइप लाइन के जरिये गंदे पानी की सप्लाई होती है। स्काडर सिस्टम में ओवर फ्लो पाइप जो लगाया गया है, उसे सीधे सीवर से जोड़ दिया गया है। सीवर पाइप की क्षमता कम होने के कारण टंकी के ओवर फ्लो होने पर पानी सड़क पर बहता है। दो मीटर से भी कम ऊंचाई तक पानी नहीं पहुंच पाता है। पार्षद नेम यादव ने भी इसकी पुष्टि की है। इसलिए जांच कर कार्रवाई करें।

Posted By: Inextlive