RANCHI: मास्टर प्लान के आधार पर राजधानी के जोनल डेवलपमेंट को लेकर सोमवार को डीडीएफ कंसल्टेंट ने निगम आफिस में अपना प्रेजेंटेशन दिया, जिसे देखते ही अधिकारियों और पार्षदों ने आपत्ति जता दी। कहा गया कि कंपनी ने बिना जमीनी सर्वे किए ही प्रेजेंटेशन तैयार कर दिया है। इससे फ्यूचर में काम करने में परेशानी होगी। निर्देश दिया गया कि पे्रजेंटेशन से पहले यह रिपोर्ट जुटा ले कि कौन सी जमीन सरकार की है और कौन सी ट्राइबल। तभी सिटी के जोनल प्लान पर काम किया जा सकता है। इसकी डिटेल रिपोर्ट तैयार करने के लिए कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। बैठक में मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, डीएमसी संजय कुमार, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव आफिसर रामकृष्ण कुमार के अलावा पार्षद और स्टेक होल्डर्स मौजूद थे।

डिटेल रिपोर्ट जुटाकर प्रेजेंटेशन करें तैयार

कंपनी के एग्जीक्यूटिव सुनिल ने जब प्रेजेंटेशन शुरू किया तो हर जोन में रोड, सिवरेज-ड्रेनेज, कम्युनिटी हाल, ग्राउंड, कालेज, हेल्थ का प्लान बताया। लेकिन मेयर ने कहा कि पिछली बार भी कंपनी ने अपना प्रेजेंटेशन दिया था। उसमें कुछ सुधार करने को कहा गया था लेकिन उस पर काम नहीं किया गया। वहीं डिप्टी मेयर ने पूछा कि जहां रोड कंजस्टेड है तो वहां पर फ्यूचर प्लान की तैयारी कैसे होगी। जबकि उस रोड को वाइडनिंग का काम भी नहीं किया जा सकता है।

Posted By: Inextlive