- पीयू ऑफिस के सामने स्टूडेंट्स ने किया हंगामा

PATNA: पटना यूनिवर्सिटी के पटना कॉलेज में एमबीए एग्जाम के बहिष्कार को देखते हुए एग्जाम स्थगित कर दिया गया। स्टूडेंट्स ने पीयू ऑफिस के पास हंगामा किया, पर पीयू के वीसी, प्रो। वीसी व डीन के नहीं होने के कारण पीयू एडमिनिस्ट्रेशन से बातचीत नहीं हो पाई। मौके पर पीयू छात्र संघ के उपाध्यक्ष अंशुमान ने बताया कि एमबीए स्टूडेंट्स के मामले को लेकर वीसी ने आश्वासन दिया था, पर छुट्टी पर होने के कारण मीटिंग नहीं हो पाई है। स्टूडेंट्स ने कहा कि गुरुवार को पीयू ऑफिस के सामने घेराव किया जाएगा। अगर मीटिंग में स्टूडेंट्स हित में फैसला होगा तो ठीक, वरना अनशन किया जाएगा। क्योंकि वीसी लगातार स्टूडेंट्स के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।

क्ख् स्टूडेंट्स हुए एक्सपेल्ड

पटना कॉलेज में लगातार हो रहे नकल करने के आरोप में स्टूडेंट्स निष्कासित किए जा रहे हैं। लाख मना करने के बावजूद भी बुधवार को बीए के क्ख् स्टूडेंट्स नकल करने के आरोप में निष्कासित किए गए। निष्कासित स्टूडेंट्स ने पीयू के मेन ऑफिस के पास हंगामा किया। पटना कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो। एमके चौधरी ने बताया कि लगातार चेतावनी के बावजूद स्टूडेंट्स नकल करने से बाज नहीं आ रहे।

Posted By: Inextlive