- एआईपीएमटी एग्जाम में मिले स्टूडेंट्स को कई नए सवाल

- फिजिक्स से बहुत ही इजी थे 11 परसेंट सवाल

PATNA: एआईपीएमटी ख्0क्भ् इस बार कई मायनों में खास रहा। क्वेश्चन के पैटर्न, विशेष रूप से बायोलॉजी में स्टूडेंट्स को कई नए सवाल मिले। क्वेशचन के विश्लेषण के बाद एक्सपर्ट ने इसके कान्सेप्चुअल और न्यू ट्रेंड के बारे में आई नेक्स्ट से जानकारी शेयर की।

बायो में बाहर से क्वेश्चन

मेंटर एडुसर्व के निदेशक आनंद कुमार जयसवाल ने एआईपीएमटी का विश्लेषण करते हुए बताया कि बायो से कुल 90 प्रश्न पूछे गये थे। वहीं, फिजिक्स के लगभग क्क् प्रतिशत सवाल बहुत इजी था जबकि भ्क् प्रतिशत क्वेश्चन मीडियम लेवल के थे। फ्8 प्रतिशत सवाल कठिन थे। उन्होंने कहा कि बायोलॉजी के कुछ सवाल एनसीआरटी से बाहर से पूछे गये थे। जयसवाल ने कहा कि केमेस्ट्री में लगभग म्0 प्रतिशत सवाल आसान थे और ख्0 प्रतिशत कठिन थे। वहीं, मेडिको फिफ्टी की ओर से बताया गया कि फिजिक्स के न्यूमेरिकल ने स्टूडेंट का थोड़ा अधिक समय लिया। उन्होंने बताया कि केमेस्ट्री के सवाल पिछले साल की तुलना में थोड़े कठिन थे और बायोलॉजी के सवाल बहुत ही आसान थे।

एम्स के लिए स्टडी पैकेज

मेडिको फिफ्टी के डायरेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड में भ्0 प्रतिशत से अधिक मा‌र्क्स लाने वाले स्टूडेंट को उत्तीर्ण घोषित कर दिया जाता है, लेकिन इस परीक्षा से एमबीबीएस में दाखिला लेने के लिए जेनरल स्टूडेंट को 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मेडिको क् जून को होने वाली एम्स की परीक्षा के लिए स्टडी पैकेज की व्यवस्था भी कर रहा है।

फिजिक्स

मैकेनिक्स- फ्म् प्रतिशत क्वेश्चन

साउंडर एंड थर्मोडायनमिक्स- क्फ् प्रतिशत क्वेश्चन

इलेक्ट्रिसिटी एंड मैग्नेटिज्म - ख्फ् प्रतिशत

ऑप्टिक्स- 9 प्रतिशत

मॉडर्न फिजिक्स - 9 प्रतिशत

सेमीकंडकटर एंड पीओसी - ब् प्रतिशत

बायोलॉजी

डायभरसिटी इन द लिविंग व‌र्ल्ड - म्.म्7 प्रतिशत

स्ट्रक्चरल ऑर्गेनाइजेशन इन प्लांट्स एंड ऐनिमल्स - 7.78 प्रतिशत

सेल स्ट्रक्चर एंड फंक्शन्स - क्फ्.क्फ् प्रतिशत

प्लांट फिजियोलॉजी - म्.म्7 प्रतिशत

ह्यूमन फिजियोलॉजी - क्ब्.ब्ब् प्रतिशत

रिप्रोडक्शन - क्फ्.फ्फ् प्रतिशत

जेनेटिक्स एंड इवैल्यूएशन - क्ब्.ब्ब् प्रतिशत

बायोलॉजी इन हयूमन वेलफेयर - ब्.ब्ब् प्रतिशत

बायोटेक्नोलॉजी- भ्.भ्भ् प्रतिशत

इकोलॉजी - क्फ्.फ्फ् प्रतिशत

केमेस्ट्री

फिजिकल केमेस्ट्री - फ्फ्.फ् प्रतिशत

ऑर्गेनिक केमेस्ट्री - फ्7.77 प्रतिशत

इन ऑर्गेनिक केमेस्ट्री - ख्8.88 प्रतिशत

Posted By: Inextlive