>RANCHI: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने सदर एवं किस्को थाना क्षेत्र में दो-दो स्थानों पर पोस्टर चिपकाकर नक्सली हत्याकांड का बदला लेने की खुली चेतावनी दी है। नक्सलियों ने शहर के बीआईडी स्थित कृषि बाजार समिति की दीवार और सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर की दीवार के साथ-साथ किस्को थाना चौक एवं किस्को प्रखंड परिसर में पोस्टर चिपकाया है। इसमें पलामू, औरंगाबाद एवं गुमला में शहीद नक्सलियों को याद करते हुए ख्फ् को बंद का आह्वान किया गया है। नक्सली पोस्टर की जानकारी मिलने के बाद सदर एवं किस्को थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पोस्टर को उखाड़कर अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही इसकी पड़ताल में जुट गई है। नक्सली पोस्टर में पुलिस द्वारा असंवैधानिक रूप से घोषित व संचालित जेजेएमपी व टीपीसी जैसे सशस्त्र खुफिया गिरोह को संचालित करने, बकोरिया, छुछिया, घोरहाटी में मारे गए नक्सलियों का बदला लेने, फर्जी मुठभेड़ में सामूहिक हत्याकांड के खिलाफ जोरदार आवाज बुलंद करने की बात लिखी हुई है। पोस्टर में नक्सली हत्याकांड के विरोध में ख्फ् जून को बिहार-झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ को बंद का आह्वान कर बंद को सफल बनाने की अपील की गई है।

मुख्यमंत्री को घेरेंगे होमगा‌र्ड्स

ऑल इंडिया होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के जिला इकाई की बैठक रविवार को डेली मार्केट स्थित कायार्लय में हुई। इस दौरान बैठक में संघ व सदस्यों की समस्या के साथ-साथ संगठन के विस्तार को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान ख्फ् जून को जमशेदपुर में संगठन द्वारा आयोजित रैली तथा मुख्यमंत्री के आवास घेराव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिला से भी सदस्यों को भेजे जाने पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से उक्त कार्यक्रम के लिए दो प्रतिनिधि को भेजे जाने के लिए चुना गया, इसमें जीतू बड़ाइक तथा सुमेश प्रसाद शामिल हैं। इस संबंध में जीतू बड़ाईक ने बताया कि ख्फ् जून को प्रस्तावित कार्यक्रम संघ के द्वारा अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में किया गया है। उन्होंने बताया कि होमगार्ड अपने हक तथा अधिकार के लिए यथा संभव लड़ाई लड़ेंगे।

Posted By: Inextlive