- एमडीए ने प्रॉपर्टी की 20 साल बाद घटाई गई ब्याज दरें

- एक साल के भीतर एक ही फीस पर कई बार सबमिट किया जा सकता है संशोधित मानचित्र

- सीवर चार्ज पर ब्याज दर घटकर 8 प्रतिशत, 31 मार्च तक ओटीएस

Meerut। एमडीए की 108वीं बोर्ड बैठक में बुधवार को जनता के लिए राहत का पिटारा खोल दिया गया। कमिश्नरी में आयोजित बैठक में एमडीए ने प्रॉपर्टी की ब्याज दरों में कटौती की गई है। वहीं निर्माण कार्यो के लिए एक फीस पर साल के भीतर एक से अधिक बार संशोधित मानचित्र दाखिल करने की छूट दी गई। इसके साथ ही बिजलीघर से लेकर सीएनजी गैस स्टेशन के लिए योजनाओं में जमीन का आवंटन भी किया गया।

ये रहे अहम फैसले

-संपत्तियों की ब्याज दरों में 1996 के बाद कटौती

कैटेगिरी पूर्व दर वर्तमान दर

-दुर्बल आय वर्ग 12 10

-अल्प आय वर्ग 14 11

-मध्यम आय वर्ग 16 12

-उच्च आय वर्ग 18 12

-व्यवसायिक 16 13

ये हुए फैसले

-गंगानगर योजना की पॉकेट बी में 1552 वर्ग मीटर भूमि गेल को डीएम सर्किल रेट पर सीएनजी स्टेशन के लिए दी गई।

-एमडीए सर्किल रेट कम होने से इससे प्राधिकरण को 58 लाख का लाभ।

-पूर्णतया विकसित अथवा नगर निगम को हैंड ओवर योजनाओं में भूमि की दर सर्किल रेट के बराबर रखी गई।

-कैंसल प्रॉपर्टी की बहाली के लिए एक माह के भीतर प्रार्थना पत्र लिए जाएंगे।

-गंगानगर योजना में 132 केवी विद्युत उपकेन्द्र के संशोधित मानचित्र को अनुमोदन।

- विभिन्न योजनाओं में सीवर चार्ज पर प्रस्तावित ब्याज दर 12 प्रतिशत से घटाकर 8 प्रतिशत दर लागू।

- प्रस्तावित 31 जनवरी तक एकमुश्त समाधान योजना को बढ़ाकर 31 मार्च किया गया।

आय और व्यय

-एक अप्रैल 2016 से 31 अक्टूबर 2016 तक एमडीए को मिला राजस्व 43.7458 करोड़ रुपए।

-सात माह के अंतर्गत एमडीए का राजस्व व्यय 22.4421 करोड़ रुपए व पूंजीगत व्यय 110.1808 करोड़ रुपए।

बॉक्स

बोर्ड सदस्यों को दी विदाई

बैठक में एमडीए बोर्ड की सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। सदस्यों में डॉ। राजेश सिंह व परविंदर ईशू ही मौजूद रहे। एमडीए वीसी योगेन्द्र यादव ने बताया कि उप्र शासन से मनोनित एमडीए सदस्यों की यह आखिरी बोर्ड बैठक थी। इस मौके पर बोर्ड सदस्य डॉ। राजेश ने सभी अफसरों का अभार व्यक्त किया। एमडीए सचिव अवनीश शर्मा, चीफ इंजीनियर शबीह हैदर, नगर निगम चीफ इंजीनियर केबी वाष्र्णेय, जल संस्थान के जीएम एसआर चंद्रा, अपर सचिव बैजनाथ, नगर नियोजक केके गौतम, आशु मित्तल आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive