-बकाएदारों को भेजा नोटिस, अब जब्त होगी संपत्ति

-एमडीए उपाध्यक्ष के आदेश के बाद बकाएदारों में मची खलबली

Meerut : आर्थिक तंगी से जूझ रहे मेरठ विकास प्राधिकरण ने बकाएदारों पर शिकंजा कस दिया है। प्राधिकरण के करीब 150 करोड़ रुपए के बकाएदारों को एमडीए उपाध्यक्ष राजेश कुमार पाण्डेय ने नोटिस जारी किया है। लगातार दूसरी बार जारी इस नोटिस की अवधि 31 दिसंबर को समाप्त हो जाएगी। प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने कहा है कि नोटिस अवधि के दौरान बकाए का भुगतान न करने वालों की संपत्ति जब्त होगी। जितनी धनराधि उन्होंने अब तक प्राधिकरण में जमा ही है वो जब्त होगी। और संपत्ति की दोबारा बिक्री प्राधिकरण करेगा। बकाएदारों में दूरसंचार विभाग भी शामिल है। बीएसएनएल के श्रद्धापुरी और पल्लवपुरम कार्यालय की संपत्ति पर प्राधिकरण 5 करोड़ रुपए से अधिक बकाया है।

यह है बड़े बकाएदार

आवंटी बकाया

आईपीएम हॉस्टल 83 करोड़

अभय चौहान 2.43 करोड़

अनिल कुमार 2.43 करोड़

अभय चौहान 8.71 करोड़

दूरसंचार विभाग (पल्लवपुरम) 3.83 करोड़

दूरसंचार विभाग (श्रद्धापुरी) 1.25 करोड़

विनोद कुमार चौधरी 1.14 करोउ़

गंगा एसोसिएट 24.88 लाख

जीत सिंह 8.62 करोड़

एआरजी कॉम्प्लेक्स 13.69 करोड़

श्वेता जैन 2.19 करोड़

राजेश नारंग/कृष्णा नारंग 1.40 करोड़

फारुख 3.32 करोड़

---

जब्त होगी प्रॉपर्टी

-करीब 151 करोड़ रुपए की वसूली के लिए प्राधिकरण ने गत अक्टूबर में नोटिस जारी किया था, जिसकी अवधि नवंबर में समाप्त हो गई।

-एक बार फिर अंतिम नोटिस बकाएदारों को जारी किया जा रहा है। इसकी अवधि 31 दिसंबर होगी।

-इसके बाद बकाएदारों की संपत्ति को प्राधिकरण जब्त कर लेगा। और उसकी नीलामी कर नुकसान की भरपाई करेगा।

---

करीब 151 करोड़ की वसूली के लिए प्राधिकरण ने दो दर्जन से अधिक बड़े बकाएदारों को अंतिम नोटिस जारी कर दिया है। 31 दिसंबर तक बकाए की अदायगी न होने पर आवंटी का आवंटन रद किया जाएगा। संपत्ति को जब्त कर दोबारा नीलामी कराई जाएगी। और प्राधिकरण में जमा आवंटी की रकम को भी जब्त कर लिया जाएगा।

-राजेश कुमार पाण्डेय, उपाध्यक्ष, एमडीए

Posted By: Inextlive