- एमडीए लगाएगा ट्रैक पर रेडियम बोलार्ड और साइनेजस

- तीन किलोमीटर ट्रैक तैयार, बाकी का भी चल रहा काम

Meerut : प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना साइकिल टै्रक पर एक माह बाद साइकिल दौड़ती नजर आएंगी। तीन किलोमीटर साइकिल ट्रैक का निर्माण पूरा हो चुका है। बस उस पर रेडियम बोलार्ड और साईनेजस लगना बाकी हैं। इनको लगाने का काम किया जा रहा है। एक माह में काम पूरा हो जाएगा।

रात में चमकेगा

रेडियम बोलार्ड रात को लोगों को चमकता हुआ दिखाई देगा। यह बोलार्ड इसलिए लगाए जा रहे हैं। जिससे की रात में चलने वाले वाहन साइकिल ट्रैक पर न आ जाएं। ट्रैक के किनारों पर यह लगाए जाएंगे। इसके अलावा रास्ता बनाने के लिए साइनेजस बोर्ड पर लगाए जाएंगे।

5.2 किमी बनना है टै्रक

शहर में 5.2 किमी समाजवादी साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा। फिलहाल अभी मेरठ विकास प्राधिकरण ने तीन किमी साइकिल ट्रैक का निर्माण कार्य पूरा हो पाया है। इसके बाद 2.2 किमी ट्रैक का निर्माण कार्य किया जाएगा।

6.50 करोड़ लागत

साइकिल ट्रैक के निर्माण में प्रति किमी 1.25 करोड़ रुपये का खर्चा आ रहा है। इसके अलावा बोलार्ड और साइनेजस के खर्चा अलग है।

यहां चलेगी साइकिल

एमडीए ने अभी सार्किट हाउस से सूरजकुंड रोड और सूरजकुंड रोड से मंगलपांडे नगर तक साइकिल ट्रैक बनाया है। इनका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। एक माह बाद इसको शुरू कर दिया जाएगा।

तीन किमी साइकिल ट्रैक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। किसी प्रकार की दुर्घटना न हो इसके लिए टै्रक पर रेडियम बोलार्ड और साइनेजस लगाए जाएंगे। एक माह में इनको लगाने काम पूरा हो जाएगा।

-एससी मिश्रा, मुख्य अभियंता मेरठ विकास प्राधिकरण

मेरठ। साइकिल ट्रैक प्रदेश सरकार की महत्वकांशी योजना है। प्रदेश में साइकिल चलाने के वालों के लिए अलग से ट्रैक बनाने की फरमान प्रदेश सरकार ने दिया है।

5.2 किमी लंबा बनेगा टै्रक

साइकिल ट्रैक को नाले के किनारे-किनारे बनाया जाएगा।

कुल ट्रैक- 5.2 किलोमीटर

सूरजकुंड से मंगलपांडे नगर - 1600 मीटर

सर्किट हाउस से सूरजकुंड रोड- 1550- मीटर

सूरजकुंड रोड से बेगमपुल- 1870 मीटर

सितंबर तक करना है पूरा

प्रदेश सरकार ने सितंबर 2015 में साइकिल ट्रैक बनाने के आदेश जारी किए थे। जनवरी 2016 तक उसको पूरा करना था। पूरा न होने के कारण इसको मार्च तक पूरा करने का फरमान जारी किया। लेकिन मार्च तक भी पूरा न होने पर सितंबर तक पूरा करने का आदेश जारी किया है। सितंबर तक पूरा न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

साइकिल चलाने वालों को होगा फायदा

साइकिल ट्रैक बन जाने से साइकिल चलाने वालों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। इस पर केवल साइकिल वाले ही चलेंगे।

Posted By: Inextlive