फिलीपींस में हवा से फैलने वाली बीमारी 'मीसल्स ऑउटब्रेक' के चलते 70 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में ज्यादातर चार साल से कम उम्र के बच्चे हैं।


मनिला (आईएएनएस)। फिलीपींस में हवा से फैलने वाली बीमारी 'मीसल्स ऑउटब्रेक' के चलते 70 लोगों की मौत हो गई है, मरने वालों में ज्यादातर चार साल से कम उम्र के बच्चे हैं। स्थानीय अधिकारी का कहना है कि अस्पताल में इस बीमारी के लिए सही टिका नहीं मिलने के कारण ये मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि इस साल की शुरुआत से ही इस बीमारी के चलते लोगों की मौत शुरू हो गई थी लेकिन पिछले हफ्ते इस बीमारी का देश में खास असर देखने को मिला, करीब 4300 लोग बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हुए। अधिकारियों ने पांच क्षेत्रों को अलर्ट पर रखा है, हालांकि सबसे ज्यादा प्रभावित लोग मनीला और उसके उपनगरों में हुए हैं।टीकाकरण में लोगों ने की लापरवाही
फिलीपींस में बच्चों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया गया है ताकि बीमारी को आगे बढ़ने से रोका जा सके। बता दें कि यह बीमारी सांस के जरिये शरीर को नुकसान पहुंचाती है, इस बीमारी के चलते गंभीर दस्त, निमोनिया, अंधापन और यहां तक ​​कि मौत भी हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस बीमारी से एनसीआर में 18 मौतें,  कैलाबरजोन में 25 मौतें, सेंट्रल लूजॉन में तीन की मौत, पश्चिमी विसय में 4 मौतें और उत्तरी मिंडानाओ में दो लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि पांच साल से कम उम्र के लगभग 2.5 मिलियन बच्चों को फिलीपीन में इस बीमारी के लिए टीकाकरण नहीं हुआ है। इसके अलावा कई परिवारों ने अपने बच्चों को डर के कारण यह टीकाकरण नहीं दिलाया। अधिकारियों का कहना है कि इसी लापरवाही के कारण लोगों की मौतें हुई हैं।

अमेरिका में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की गोली लगने से मौत, मरने वालों में 15 महीने की बच्ची भी शामिल

Posted By: Mukul Kumar