ALLAHABAD: रविवार को रोटरी इलाहाबाद नार्थ के कार्यक्रम में मेधावियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एमएनएनआईटी डायरेक्टर प्रो। राजीव त्रिपाठी ने की। उनका स्वागत क्लब अध्यक्ष अनुपम टंडन ने किया। इस दौरान अशोक वोहरा उत्कृष्टता पुरस्कार आईएससी इलाहाबाद टापर बीएचएस के आयुष अग्रवाल, आईसीएससी टाप मो। मुज्जिल, राकेश खन्ना पुरस्कार यूपी बोर्ड बारहवीं के इलाहाबाद टापर ज्वालादेवी सरस्वती विद्या मंदिर की आस्था सिंह, दसवीं टॉपर बीबीएस की प्राची पटेल और मयंक टंडन पुरस्कार सीबीएसई बारहवीं टॉपर वायएमसीए के अमन अग्रवाल को दिया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपने पसंद के क्षेत्र में समर्पण और दृढ़ सकंल्प के साथ बढ़ेंगे तो सफलता अपने आप मिलेगी।

रोटरी इलीट ने गरीब बच्चों को बाटा फल

रोटरी इलाहाबाद इलीट की तरफ से गरीब बच्चों के लिए रोशनी कार्यक्रम के तहत रविवार को चेयरमैन शशांक जैन व क्लब के सदस्यों ने गरीब बच्चों के बीच फल व खान-पान की वस्तुएं वितरित की। चेयरमैन ने बताया कि प्रत्येक रविवार को साठ बच्चों को कुशल टीचर्स द्वारा मुफ्त में शिक्षा दी जाती है। अंकित देवगौड़ा की तरफ से सभी बच्चों को स्कूल बैग वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान नरेश राय, अभिषेक वर्मा, प्रकाश आजाद समेत कई मेंबर मौजूद थे।

Posted By: Inextlive