- सिटी के होम्योपैथी डॉक्टर्स ने लिया निर्णय

- विश्व होम्योपैथी दिवस आज

LUCKNOW: विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर क्0 अप्रैल को सिटीके बहुत से होम्योपैथी डॉक्टर नि:शुल्क मरीजों को परामर्श देंगे व औषधियां वितरित करेंगे। साथ ही डॉक्टर गोमती नगर स्थित डॉ। हैनीमैन चौराहे की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि देंगे।

यहां लगेंगे शिविर

रिसर्च सोसाइटी ऑफ होम्योपैथी केआवाहन पर सुबह क्0 बजे से दोपहर एक बजे तक नि:शुल्क होम्योपैथी शिविरों का आयोजन किया जाएगा। ये शिविर तिवारी होम्यो क्लीनिक देवा पैलेस विराम खण्ड गोमती नगर, प्रीती होम्योपैथिक मेडिकल स्टोर शास्त्री मार्केट बी-ब्लाक चौराहा इन्दिरा नगर, पापुलर होम्यो एजेन्सीज घरौंदा काम्प्लेक्स टेढ़ी पुलिया कुर्सी रोड, सतीश होम्योआर्थो हीलिंग एण्ड रिहैबिलिटेशन क्लीनिक हसनगंज चरही डालीगंज, जोशी होम्योपैथिक क्लीनिक रामाधीन सिंह रोड डालीगंज, ओम हॉस्पिटल निकट पायनियर मान्टेसरी इण्टर कालेज म्0 फीट रोड, जानकीपुरम, आरके हेल्थ केयर सेन्टर सी पेट्रोल पम्प के पीछे, राजाजीपुरम में लगेंगे। इन शिविरों में सीनियर डॉक्टर्स द्वारा रोगियों का परीक्षण कर परामर्श और औषधियां दी जाएगी।

मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि

विश्व होम्योपैथी दिवस पर विश्व होम्यापैथिक दिवस की पूर्व सन्ध्या पर नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कालेज से लेकर हैनीमैन चौराहे तक मूर्ति तक डॉक्टर्स, टीचर्स और मेडिकोज ने मिलकर कैंडिल मार्च निकाल कर डॉ। हैनीमैन को नमन किया।

इस अवसर पर केन्द्रीय होम्योपैथी परिषद के सदस्य डॉ। अनुरूद्ध वर्मा, नेशनल कालेज के प्रिंसिपल डॉ। वीके विमल, डॉ। रेनू महेन्द्रा ने डॉ। हैनीमैन के सिद्धान्तों पर चलने की बात कही। इस अवसर पर डॉ। आलिया, डॉ। आशीष वर्मा, डॉ। क्रान्ति कुमार सिंह, डॉ। अंजनी कुमार सिंह सहित सैकड़ो चिकित्सक एवं छात्र उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive