मेरठ : अक्सर मारपीट को लेकर चर्चा में रहने वाले मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को नया विवाद हुआ। एक्सीडेंट में घायल बीटेक के छात्र से एक डॉक्टर का विवाद हो गया। आरोप है कि डॉक्टर ने छात्र को थप्पड़ मार दिया, जिस पर यूनिवर्सिटी से पहुंचे छात्रों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस के समझाने और डॉक्टर के माफी मांगने पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहे निखिल की बाइक फिसल गई थी। निखिल के साथी उसे मेडिकल कॉलेज ले गए। छात्रों का आरोप है कि डॉक्टर ने उपचार में देरी कर दी। ऊपर से मेडिसन बाहर से लाने को कहा गया। इसी को लेकर दोनों ओर से विवाद हो गया। बाउंसरों ने छात्रों को घेर लिया। आरोप है कि डॉक्टर ने छात्रों को थप्पड़ जड़ दिए। तभी छात्रों ने कॉल कर अपने साथियों को यूनिवर्सिटी से बुला लिया। बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटी से पहुंचे छात्रों ने मेडिकल कॉलेज में हंगामा कर दिया। इंस्पेक्टर राशिद अली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। छात्रों की मांग पर आरोपी डॉक्टर को पुलिस की मौजूदगी में वहां से बाहर निकाला गया। डॉक्टर के माफी मांगने पर छात्र शांत हुए। पुलिस के मुताबिक, किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी।

Posted By: Inextlive