अगर आपकी कुंडली में ग्रह दोष है तो उसके कारण आपको शारीरिक तौर पर कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीपति त्रिपाठी से जानिए कि शनि ग्रह के दोष से कौन-सा रोग होता है और उसके लिए जातक को कौन से उपाय करने चाहिए।

अगर आपकी कुंडली में ग्रह दोष है, तो उसके कारण आपको शारीरिक तौर पर कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीपति त्रिपाठी से जानिए कि शनि ग्रह के दोष से कौन-सा रोग होता है और उसके लिए जातक को कौन से उपाय ​करने चाहिए।

शनि से होने वाले रोग

लकवा, वात रोग, घुटनों में दर्द, गठिया, पैरों में पीड़ा, आकस्मिक दुर्घटना आदि।

जानिए शनि के अशुभ होने के लक्षण:-

शनि जब अशुभ फल देने लगता है, तो जातक को घर की परेशानी आती है। शनि अशुभ होने से घर गिरने की स्थिति भी आ सकती है। जातक के शरीर के बाल भी झड़ने लगते हैं। विशेषकर भौंह के बाल झड़ने लगें, तो समझना चाहिए कि शनि अशुभ फल दे रहा है।

7 सरल उपाय

1. शनिवार का व्रत करें।

2. रोटी में तेल लगाकर कुत्ते या कौए को खिलाएं।

3. नीलम अथवा जामुनिया मध्यमा अंगुली में पहनें।

4. सांप को दूध पिलाएं।

5. लोहे का छल्ला जिसका मुंह खुला हो मध्यमा अंगुली में पहनें।

6. नित्य प्रतिदिन भगवान भोलेनाथ पर काले तिल व कच्चा दूध चढ़ाना चाहिए। यदि पीपल वृक्ष के नीचे शिवलिंग हो तो अति उत्तम होता है।

7. सुंदरकांड का पाठ सर्वश्रेष्ठ फल प्रदान करता है।

-ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीपति त्रिपाठी

शनिवार को करेंगे ये आसान उपाय तो शनिदेव होंगे प्रसन्न, बुरा वक्त हो जाएगा खत्म

शनिदेव के कोप से बचने के लिए शनिवार के दिन ये चीजें उपहार में न दें...

Posted By: Kartikeya Tiwari