-विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों ने जीता अवार्ड

ALLAHABAD:

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गुरुवार को मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के आडीटोरियम में डॉक्टरों ने डायबिटीज पर मंथन किया। प्रिंसिपल डॉ। एसपी सिंह ने कहा कि अनियमित दिनचर्या के चलते लोग बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। मधुमेह के बढ़ने के पीछे भी यह बड़ा कारण है। एसआरएन अस्पताल के एसआईसी डॉ। करुणाकर द्विवेदी ने कहा कि थोड़ी सी सतर्कता से हम कई जानलेवा बीमारियों से बच सकते हैं। इस मौके पर डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में चार टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के संचालक डॉ। शमा शेख व डॉ। ऋचा सिंह थीं। प्रतियोगिता में टीम डी ने प्रथम स्थान हासिल किया। विजयी छात्रों में अमरदीप त्रिपाठी, विकेश और गौरव सिंह शामिल रहे।

-------------

मरीजों को फल व दूध वितरण

विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर गुरुवार को राष्ट्रीय युवा क्रांतिकारी मोर्चा के तत्वावधान में बेली हॉस्पिटल में मरीजों को फल, दूध के पैकेट बांटे गए। इस मौके पर सुनील कुमार वर्मा, राकेश कुमार, अतुल खन्ना, अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive