- जिले में लगातार बढ़ रही लूट की वारदातें

- दिनदहाड़े बैंक रोड पर हुई मेडिकल एजेंसी के कर्मचारी से लूट

GORAKHPUR : पिछले कुछ दिनों से लूट की बढ़ती वारदातें कुछ ऐसे इशारे कर रही है जैसे लुटेरों को लूट की छूट मिल गई हो। जिले का कोई एरिया ऐसा नहीं है जहां लूट की वारदात न हुई हो। शुक्रवार को बैंक रोड जैसी व्यस्त सड़क पर दिनदहाड़े लुटेरों ने मेडिकल एजेंसी के कर्मचारी को लूट लिया। कर्मचारी पैसा लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था। रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने असलहे के बल पर पैसा और बाइक लूट ली। यही नहीं, बुधवार रात खोराबार में दो सिपाहियों को राहगीर समझ लुटेरों ने हमला बोल दिया। हालांकि सिपाहियों की सूझबूझ से एक बदमाश पकड़ा गया, जबकि दूसरा फरार हो गया।

अग्रसेन तिराहे पर रहती है पुलिस

जजेज कंपाउंड में रहने प्रदीप श्रीवास्तव की कोतवाली थाना क्षेत्र के भलोटिया मार्केट में बाल मेडिकल के नाम से एजेंसी है। जिनके यहां पिछले पांच साल से रामकोला का रहने वाला दिनेश काम करता है। दिनेश बक्शीपुर में किराए के मकान में रहता है। शुक्रवार दोपहर 12 बजे प्रदीप ने उसे 75 हजार रुपए देकर एचडीएफसी बैंक में जमा करने के लिए भेजा। वह बैंक पर पहुंचने ही वाला था कि भारत पैथालॉजी के पास बाइक सवार दो युवक आए और दिनेश से उलझ गए। गाली लगाने का आरोप लगाकर उससे बहस करने लगे। वो कुछ समझ पाता, उससे पहले ही बदमाशों ने दिनेश को धक्का देकर गिरा दिया। उसके गिरने के बाद दोनों बाइक से उतरे और दिनेश पर असलहा तान दिया। उसका बैग और स्कूटर छीनकर फरार हो गए। जिस जगह ये वारदात हुई, उससे 50 मीटर दूर अग्रसेन तिराहे दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी और चार होमगार्ड गाडि़यां चेक करते हैं, लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे। दिनेश ने लूट की सूचना मालिक प्रदीप और पुलिस को दी। प्रदीप ने घटना की जानकारी अन्य व्यापारियों को दी। इसके बाद भलोटिया मार्केट के व्यापारी घटनास्थल पर पहुंचे और चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने आश्वासन दिया, तब व्यापारी वहां से हटे।

Posted By: Inextlive