Meerut: मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण करने आई मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम को तमाम खामियां मिलीं। एक तरफ जहां कॉलेज सुपरस्पेशियलिटी का ख्वाब देख रहा है तो दूसरी तरफ एमसीआई ने निरीक्षण में तमाम खामियां निकालकर उसके इस ख्वाब पर पानी फेरने का काम किया है। टीम ने इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर हर पहलुओं पर नजर डाली।

हर मानक पर बीमार मिला कॉलेज

एमसीआई की टीम पहले भी तीन बार निरीक्षण कर चुकी है। पहले मेडिकल कॉलेज में 100 स्टूडेंट की सीट थी। अब बढ़कर 150 हो गई है। ऐसे में टीम ने निरीक्षण के दौरान खामियां निकालकर उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया था। शुक्रवार को डॉ। मंडल की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम ने दौरा किया। टीम ने आईसीयू, इमरजेंसी, ओपीडी, समेत सभी विभागों का निरीक्षण किया। आईसीयू और इमरजेंसी की व्यवस्था चरमराई मिली। न वेंटीलेटर मिला न पर्याप्त डॉक्टर्स। ओटी में मूलभूत सुविधा बिजली और पानी की व्यवस्था भी खराब थी। यहां तक कि स्ट्रेचर के मानक पर भी मेडिकल कॉलेज फेल होता दिखाई दिया। करीब सभी विभाग किसी न किसी मानक पर खरे नहीं उतरे। मरीजों व डॉक्टर्स के अनुपात पर तो मेडिकल कॉलेज पूरी तरह से फेल था। वहीं प्रिंसिपल डॉ। केके गुप्ता ने बताया कि एमसीआई के निरीक्षण में कॉलेज सौ प्रतिशत पास हो गया है। रिपोर्ट पॉजीटिव होगी।

Posted By: Inextlive