डेंगू दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम

डिस्ट्रिक्ट हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से गुरुवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर बनारस के प्रत्येक सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही डेंगू से रोकथाम व बचाव के लिए स्कूलों में जनजागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा. ताकि डेंगू का सीजन आने से पहले लोग डेंगू को डिफिट करने के लिए तैयार रहें. इसके अलावा डिपार्टमेंट में कई प्लान तैयार किए गए है. इसमें डेंगू से बचाव और रोकथाम को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार के लिए आशा-एएनएम को हर रविवार मच्छर पर वार स्लोगन के जरिये घर-घर जाकर लोगों को जागरुक करने की जिम्मेदारी दी गई है.

तरल पदार्थ का सेवन जरुरी

डेंगू दिवस की पूर्व संध्या पर सीएमओ कार्यालय में हुई बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी शरद चंद पांडेय ने बताया कि डेंगू के लिए अभी तक कोई विशिष्ट एंटीवायरल दवाएं नहीं हैं. ऐसे पेशेंट के लिए अधिक से अधिक मात्रा में तरल पदाथरें का सेवन और पर्याप्त आराम करना जरुरी है. उन्होने बताया कि डेंगू बुखार एक गंभीर, फ्लू जैसी बीमारी है जो शिशुओं, छोटे बच्चों और वयस्कों को प्रभावित करती है. ये लक्षण आमतौर पर 2-7 दिनों तक रहते हैं.

Posted By: Vivek Srivastava