मर्लिन मुनरो की छवि सौंदर्य मल्लिका की है. उनकी तस्वीरें आज भी उतनी ही लोकप्रिय हैं जितनी उनके जीवन काल में रही थीं.


मर्लिन मुनरो के प्रशंसकों के लिए इस बात पर यक़ीन करना मुश्किल होगा कि उनके दिलों पर राज करने वाली यह सिने तारिका अपने सौंदर्य को बढ़ाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया था. वो भी तब जब इस तरह की सर्जरी के बारे में लोग ज़्यादा जानते भी नहीं थे.लेकिन लाखों दिलों पर राज करने वाली मुनरो के इस पहलू का पता तब चला जब मुनरो के छह एक्स-रे और उनके डॉक्टर के ज़रिए लिखे गए नोट्स सामने आए. एक्स-रे पर जून, 1962 की तारीख़ है. यानी ये एक्स-रे मुनरो की मौत के मात्र दो महीने पहले लिए गए थे.इस सामग्री से यह पता चला कि  मर्लिन मुनरो ने ठुड्डी और नाक की प्लास्टिक सर्जनी कराई थी.


इन मेडिकल नोट्स में मुनरो के एक्स-रे के लिए 'जॉन न्यूमैन' का छद्म नाम का प्रयोग किया गया था. एक्स-रे रिपोर्ट में मुनरो की लंबाई पाँच फिट छह इंच और वज़न 115 पाउंड बताया गया है.कैलिफ़ोर्निया में इस साल नवंबर में होने वाली नीलामी में इन छह एक्स-रे और डॉक्टर के नोट्स को बेचा जाएगा.नीलामी

इन चीज़ों की नीलामी से क़रीब 15-30 हज़ार डॉलर तक मिलने की उम्मीद है. इससे पहले मुनरो के सीने के एक्स-रे की  नीलामी से क़रीब 45 हज़ार डॉलर मिले थे.समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार गार्डिन के नोट्स और एक्स-रे 1958 में लिए गए थे जब मुनरो ने अपनी अपनी ठुड्डी में विकृति आने की शिकायत की थी. इस मेडिकल रिपोर्ट को माइकल गर्डिन नामक डॉक्टर ने लिखा था.जूलियन ऑक्शन से जुड़े मार्टिन नोलान कहते हैं, "मुनरो ने प्लास्टिक सर्जरी कराई थी या नहीं इसके लेकर हमेशा ही अनुमान लगाए जाते रहे हैं. वो प्राकृतिक रूप से इतनी सुंदर थीं कि लोगों के लिए यह स्वीकार करना कठिन था कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी कराई थी. 1950 के दशक में आमतौर पर लोग ऐसी सर्जरी नहीं कराते थे. तब यह एक नई चीज़ थी लेकिन मुनरो समय से आगे चलने के लिए ही जानी जाती हैं. "इस साल नवंबर 9-10 को होने वाली यह नीलामी कैलिफ़ोर्निया, बेवेर्ली हिल्स के जूलियन ऑक्शन नामक संस्था कर रही है.मर्लिन मुनरो के सबसे चर्चित फ़िल्में "हाउ टू मैरी अ मिलिनेयर"(1953), "दि सेवेन ईयर इच" (1955), और "सम लाइक इट हॉट" (1959) इसी दौर में आई थीं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh