RANCHI: अगर आप भी रिम्स में दवा दुकान खोलना चाहते हैं तो आवेदन कर सकते हैं। रिम्स प्रबंधन इच्छुक व्यक्ति को दुकान के लिए जगह उपलब्ध कराएगा। मरीजों को सस्ती दर पर दवा उपलब्ध कराने के लिए प्रबंधन ने यह कदम उठाया है। डायरेक्टर डॉ। आरके श्रीवास्तव ने बताया कि मरीजों को आयुष्मान योजना का लाभ तो मिल रहा है। लेकिन सामान्य मरीजों को दवा के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। ऐसे में जो भी आर्गनाइजेशन या व्यक्ति मरीजों को सस्ती दवा उपलब्ध कराएंगे उन्हें कुछ शर्तों के आधार पर दुकान का आवंटन किया जाएगा। रिम्स में गवर्निग बॉडी की होने वाली मीटिंग में इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए लाया जाएगा।

क्या है क्राइटेरिया

आवेदन देने के लिए लाइसेंस होना जरूरी है। इसमें दवा बेचने की परमिशन होनी चाहिए। इसके साथ ही एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट का भी होना जरूरी है। इसके बाद पेपर वेरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करते हुए सस्ती दवा उपलब्ध कराने वाले को दुकान का आवंटन कर दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive