केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा गोवा के एक ट्रायल रूम में पकड़े जानेवाले कैमरे के मामले में एक और नया मोड़ आ गया है. इस मामले में सामने आ रही खबरों से सांसद मीनाक्षी लेखी ने काफी नाराज हो गयीं. उनका कहना है कि यह सब एक साजिश के तहत किया जा रहा है. इतना ही नहीं इस मामले को लेकर अब मीनाक्षी और स्मृति ईरानी के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है.

ध्यान भटकाने की कोशिश
भाजपा की सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि वह किसी का नाम नहीं लेंगी, लेकिन यह साफ है कि यह सब एक योजना के तहत हो रहा है. यह सब राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के कवरेज से ध्यान भटकाने की कोशिश हो रही है.  लेखी ने ट्वीटर पर सब तब लिखा जब एक दिन पहले ही गोवा स्थित फैबइंडिया के एक स्टोर में ट्रायल रूम के भीतर सीसीटीवी कैमरा होने की खबरें आयी. उनका कहना है कि इस दौरान मीडिया ने इस खबर को ज्यादा तवज्जो दी. जब कि इस समय सबसे बड़ा मामला कार्यकारिणी की बैठक है. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई मसलों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य स्मृति जी पर सवाल खड़े करना नहीं है.


Do I smell a RAT2obfuscate the BJP nat. Executive meeting,attempts being made not to cover NE meeting instead cover some other inane issues?

— Meenakashi Lekhi (@M_Lekhi) April 3, 2015

कैमरा होने का संदेह हुआ
गौरतलब है कि अभी ये खुफिया कैमरा वाला मामला भी बिल्कुल ताजा है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी अपनी छुट्टियों बिताने गोवा गयी थीं. इस दौरान उन्होंने गोवा में एक शोरूम में शापिंग की. शॉपिंग के बाद वह वहां के ट्रायल रूम में गयी तो उन्हें वहां पर कैमरा होने का संदेह हुआ. जिसका खुलासा तुरंत स्मृति ईरानी ने खुलासा किया. मामले में कार्रवाई किए जाने पर कैमरा चैजिंग रूम में लगे होने की बात सामने आई, जिसके बाद मीडिया में यही खबर सुर्खियों के तौर पर सामने रही. इस दौरान फिलहाल गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है.

 

 

Hindi News from India News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh