- उत्तरी भारत का एक प्रतिष्ठित कॉलेज है मेरठ कॉलेज

- एलएलबी के लिए यहां होती है सबसे ज्यादा सीटें

Meerut : मेरठ कॉलेज उत्तर भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है। 1892 में स्थापित मेरठ कॉलेज ने देश को कई मशहूर हस्तियां दीं हैं। हर साल हजारों छात्र इस प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश के लिए प्रयास करते हैं।

विशेषता

-123 साल में मेरठ कॉलेज ने प्रधानमंत्री से लेकर चीफ जस्टिस तक कई व‌र्ल्ड फेम हस्तियां देश को दी

-ब्रिटिश शासन काल से लेकर वर्तमान तक शहर के कई उतार चढ़ाव देखे

-100 एकड़ जमीन में फैला कैंपस

-100 से ज्यादा कोर्स को संचालित करने वाला वेस्ट यूपी का पहला कॉलेज

- कॉलेज में 300 से ज्यादा कमरे हैं

- शहर में कॉलेज के पांच हॉस्टल हैं

- कॉलेज में टीचिंग और नॉन टीचिंग मिलाकर करीब 200 लोगों का स्टॉफ है।

- कॉलेज में फिजिक्स और बॉटनी व‌र्ल्ड लेवल के डिपार्टमेंट, जिनमें ब्रिटिश शासन काल में भी हाईटेक लैब हुआ करती थी।

कॉलेज का इतिहास

मेरठ कॉलेज की स्थापना सन 1892 ई को ब्रिटिश शासन काल के दौरान हुई थी। उस समय वेस्ट यूपी के 15 जिलों में यह पहला कॉलेज हुआ करता था। कॉलेज की इमारत अंग्रेजी शासन की लखोरी ईटों से बनी थी। कॉलेज का एफिलिएशन कलकत्ता यूनिवर्सिटी से था। उस समय कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों की स्ट्रेंथ महज 1500 हुआ करती थी। स्थापना के 40 साल बाद आगरा यूनिवर्सिटी बनने पर वहां से कॉलेज को कनेक्ट किया गया।

सबसे चर्चित प्रिंसिपल

सन 1942 में कर्नल ऑडोनल कॉलेज के प्रिंसिपल बने, जिनके नेतृत्व में कॉलेज ने दर्जनों उपलब्धियां हासिल की। कर्नल ऑडोनल आयरलैंड के रहने वाले थे, ब्रिटिश शासन ने उन्हे विशेष तौर पर यहां के लोगों का दिमाग पढ़ने के लिए बुलाया था। कर्नल ऑडोनल के समय में पुलिस बिना इजाजत के कॉलेज के अंदर प्रवेश नहीं कर सकती थी।

कॉलेज से निकली चर्चित हस्ती

-चौधरी चरण सिंह, प्रधान मंत्री भारत

-हिदायतुल्ला, उप राष्ट्रपति व चीफ जस्टिस भारत

- मुरली मनोहर जोशी, केंद्रीय मंत्री भारत सरकार

-सत्यपाल मलिक, केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार

-अजीत डोभाल, नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर भारत

- चौधरी बिशंबर सिंह, यूपीपीएसी चेयरमैन उत्तर प्रदेश

- डॉ। शेखर, विदेश सक्रेटरी

- केपी सिंह चेयरमैन डीएलएफ

- भारत भूषण, फिल्म एक्टर

- शेखर फिल्म, एक्टर

- पंडित मुखराम शर्मा, नेशनल राइटर

-बशीर बदर, फिल्म एक्टर

-हरिओम पंवार, इंटर नेशनल कवि

-हफीज मेरठी, नेशनल शायर

यहां इतनी सीटें

बीए - 720

बीकॉम - 360

बीएससी - 360

एमए - 60

एमकॉम- 60

एमएससी- 60

एमएड-20

बीएड -120

एलएलबी-100

एलएलएम- 120

हॉस्टल की है सुविधा

- एक ग‌र्ल्स हॉस्टल- सरस्वती महिला कॉलेज - 50 सीट

- दो ब्वॉयज कॉलेज- सीताराम हॉस्टल-50 सीट

बीएमएम हॉस्टल- 150 सीट

कॉलेज में अभी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। यूनिवर्सिटी की मीटिंग के बाद ही कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरूे की जाएगी।

-डॉ। एनपी सिंह, प्रिंसिपल, मेरठ कॉलेज

Posted By: Inextlive