मेरठ कॉलेज में दीवारों पर लगाई जा रही है वायरिंग

ताकि न दीवार कूदकर न भाग पाएं अराजकतत्व

Meerut। मेरठ कॉलेज में फायरिंग के मामले के बाद अब कॉलेज प्रशासन खासा अलर्ट हो गया है। कॉलेज प्रशासन ने बाहरी छात्रों की एंट्री रोकने के लिए सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में कॉलेज प्रबंधन ने कॉलेज की दीवारों को ऊंचा करने का फैसला किया है। कॉलेज प्रशासन के अनुसार अक्सर दीवारों से फांदकर बाहरी छात्र प्रवेश करते रहे हैं, जिसके चलते इस तरह की घटनाएं बढ़ी है।

लगाई जा रही है वायर

कॉलेज प्रशासन ने ऐसी दीवारों को चिंहित किया है जहां से स्टूडेंट्स फांदकर आए हैं। इनमें खासतौर पर हॉस्टल वाली व पार्किंग के पास वाली दीवारे हैं। इनको ऊंचा कराया जा रहा है, वहीं कॉलेज की सभी दीवारों के ऊपर वायरिंग कराई जा रही है। वायर लगने से फांदकर अंदर आने की संभावना नहीं रहेगी।

फायरिंग के बाद उठाए गए कदम

मेरठ कॉलेज के सारे गेट बंद, केवल शताब्दी गेट से होगी एंट्री

बीएलएम हॉस्टल को बंद करने का किया है फैसला

सभी टीचर के वाहनों पर स्टीकर होंगे, जिससे कॉलेज में एंट्री होगी

पार्किंग में केवल स्टूडेंटस के वाहन खड़े होंगे जो केवल आईकार्ड चेक करके ही होंगे

20 जुलाई के बाद से कॉलेज में एंट्री के समय स्टूडेंट्स के आईकार्ड या पहचान पत्र की चेकिंग होगी

कॉलेज के बाहर कोई भी वाहन नहीं खड़ा होगा

पहले हो चुकी ये घटनाएं

18 जुलाई 2019

दिन दहाड़े पांच राउंड की फायरिंग हुई , मामले में एक छात्र घायल व एक गिरफ्तार

5 अप्रैल 2019

एक युवती को बीजेपी की टोपी न पहनने पर किसी क्लासमेट ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी, पुलिस ने कार्रवाई की।

नवम्बर 2018

कॉलेज के गेट पर दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद, इसके बाद फायरिंग

कॉलेज में सुरक्षा की दृष्टि से हर महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। कई दीवारों को ऊंचा किया जा रहा है। वहीं दीवारों पर वायर लगवाई जा रही है ताकि कोई फांदकर न आ सके।

डॉ। अलका चौधरी, चीफ प्रॉक्टर, मेरठ कॉलेज मेरठ

Posted By: Inextlive