कोरोना वायरस संकट और लाॅकडाउन के बीच मेरठ में एक दंपति ने अपने नवजात जुड़वा बच्चों का नाम क्वाॅरंटीन और सैनेटाइजर रखा है। बच्चों के पैरेंट्स ने ये नाम रखने के पीछे खास वजह बताई है...

मेरठ (उत्तर प्रदेश) (एएनआई)। कोरोना वायरस संकट से लगभग पूरी दुनिया बेहाल है। वहीं इस दाैरान कुछ लोग अपने बच्चों के नाम कोरोना वायरस, क्वाॅरंटीन, सैनेटाइजर और लाॅकडाउन जैसे नाम रख रहे हैं। इस बीच मेरठ में एक जोड़े ने अपने नवजात जुड़वा बच्चों का नाम 'क्वाॅरंटीन' और 'सैनेटाइजर' रखा है। यह पूछे जाने पर कि उन्होंने ऐसे नामों को क्यों चुना, दोनों ने कहा कि दोनों चीजें कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने में बहुत महत्वपूर्ण हैं। ये दो नाम क्वाॅरंटीन और सैनेटाइजर इंसानों की सुरक्षा से संबंधित हैं। यही वजह है कि हमने अपने लड़कों को नाम दिया है।

ये दोनों ही हमें सुरक्षा प्रदान करते हैं

वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए जुड़वा बच्चों की मां वेणु ने कहा कि मुझे प्रसव से पहले कोरोना वायरस के लिए भी परीक्षण किया गया था। दोनों हमें सुरक्षा देते हैं। इसलिए सुरक्षा की यह भावना आजीवन बनी रहनी चाहिए। वहीं बच्चों के पिता धर्मेंद्र ने कहा कि ये सबसे अच्छे नाम हैं जो हम अपने बच्चों के लिए पा सकते हैं। दंपति की एक किशोर बेटी भी है जिसका नाम मणि है। परिवार मेरठ शहर के मोदीपुरम इलाके का है।

Posted By: Shweta Mishra