गुरुवार को मेरठ मंडल में पॉल्यूशन का स्तर रहा सर्वाधिक

Meerut। मंडल में मेरठ और गाजियाबाद सबसे प्रदूषित जनपद रहे। दोपहर 12 बजे इन शहरों में एयर क्लालिटी इनडेक्स (एक्यूआई) 498 तक था। जो सीवियर (ब्राउन) की श्रेणी में है।

गवाह बनें आंकड़े

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को मेरठ मंडल के विभिन्न जनपदों में प्रदूषण का स्तर शीर्ष पर था। सर्वाधिक प्रदूषण गाजियाबाद और मेरठ में रिकार्ड किया गया। इन शहरों में एक्यूआई 498 तक पहुंच गया। हालांकि शाम ढलते-ढलते लेवल में गिरावट आई। रात करीब 8 बजे मेरठ मंडल के जनपद मेरठ का एक्यूआई लेवल 442, गाजियाबाद का 484, हापुड़ का 464, नोएडा का 455, बागपत का 429 और बुलंदशहर का एक्यूआई लेवल 453 रहा। आपको बता दें कि एक्यूआई के मामले में जींद 422, दिल्ली 420, फरीदाबाद 398, लखनऊ 368, गुरुग्राम 340 पर रहा।

Posted By: Inextlive