Meerut: उनके हाथों में मैजिक है. वो जो भी बनाती है खाने वाले उंगलियां चाटते रह जाते है. वेज हो या नॉन वेज. मीठा हो या नमकीन. खïट्टा-मीठा हो या चटपटा. उनके हाथ से कुछ भी बनता है उसकी खुशबू अलग होती है. मुंह में पानी आ जाता है. नाम है वीना वर्मा. अपने इस हुनर की बदौलत उन्होंने स्टार प्लस पर 11 मार्च से टेलीकास्ट होने वाले मास्टर सेफ सीजन 3 के टॉप 12 में जगह बनाई है और आजकल शूटिंग के चलते मुंबई में व्यस्त है.


मेहनत रंग लाईछीपी टैक पर रहने वाली वीना वर्मा इस्माईल कॉलेज में आईडब्लूसीडी में पिछले कई सालों से कुकिंग सीखा रही हैं। वीना वर्मा के पति अरविंद वर्मा सेंट जोंस स्कूल में मैथ्स टीचर हैं। वीना वर्मा का बड़ा बेटा सागर नोएडा में कार्यरत है। जबकि बेटी कीर्ति की आफ्टर मैरिज बंगलुरु में हैं। बेटे सागर और कीर्ति दोनों अपनी मां के हाथों में जादू को अच्छी तरह से जानते हैं। ऐसे हुआ शौक


खाने का शौक वीना को बचपन से ही था। वीना जब छोटी थीं, तो उनके पिता की मृत्यु हो गई थी। बड़ी बहन उन्हें अपने साथ जर्मनी ले गईं। जर्मनी में रहकर वह रेस्टोरेंट में जो भी खाना खाती उसे घर में बनाने की कोशिश करती। बाद में उनकी अरविंद से शादी हो गई। उन्होंने तब अरविंद से कुकिंग क्लास चलाने की इच्छा रखी। तब वीना इस्माइल कॉलेज में लगी और पिछले 25 सालों से लड़कियों और महिलाओं को कुकिंग सीखा रही हैं। ऐसे बनी वीना के लिए राह

पिछले साल दिसंबर माह में वीना ने दिल्ली में फस्र्ट ऑडिशन दिया था। 31 दिसंबर को थर्ड राउंड का आडिशन दिल्ली में आईएचएम कॉलेज में हुआ, जो एमटीवी रोडीज फेम रघु ने लिया। ऑडिशन के चार दिन बाद उनके पास कॉल आई कि उनका चयन हो गया है। पूरे देश से 100 लोगों को बांबे बुलाया गया। इसके बाद 30 लोग सेलेक्ट किए गए और बूट कैंप के बाद आखिरी 12 लोगों को चुना गया। जनवरी में एक बार वीना मेरठ आई, जहां बांबे से आई टीम ने उनके घर पर शूटिंग भी की। 24 जनवरी को वीना वापस लौट गईं। मास्टर शेफ सीजन थ्री 11 मार्च से सोमवार से शुक्रवार तक स्टार प्लस पर प्रसारित किया जाएगा। 'हमें तो पूरी उम्मीद है कि वीना शो में काफी आगे जाएंगी। वीना कुछ भी बना सकती है। मुझे उसके हाथों का बना नॉनवेज काफी अच्छा लगता है, जो मैं अभी मिस भी कर रहा हूं.'-अरविंद वर्मा, वीना के पति

Posted By: Inextlive