- मेरठ ब्लॉक में फफूंडा और भूड़भराल में अधिक आवेदन

- ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए आए 365 नामांकन

- सदस्य के 127 से अधिक वार्डो में आए सिंगल नॉमिनेशन

Meerut : मेरठ ब्लॉक में फंफूडा और भूड़भराल में सबसे अधिक ग्राम प्रधान के आवेदन हुए। दूसरे दिन हुए नॉमिनेशन में प्रधान पद के लिए आंकड़ा 200 तक नहीं पहुंचा। लेकिन उसके बाद पास आकर रुक गया। वहीं बात पंचायत सदस्यों की करें तो आंकड़ा 350 को भी पार गया। 120 से अधिक वार्डो में पंचायत सदस्यों के लिए सिर्फ एक ही आवेदन आए हैं। अब अगले दो दिनों तक स्क्रूटनी और आपत्ति दाखिल की जाएगी और उनका समाधान किया जाएगा।

फफूंडा और भूड़भराल में अधिक

अगर बात ग्रामवार करें तो मेरठ ब्लॉक में फंफूडा और भूड़भराल में सबसे अधिक आवेदन हुए। फफूंडा में कुल 23 और भूड़भराल में 29 लोगों ने आवेदन किए। जबकि ततीना सानी और छज्जुपुर में सिर्फ 2 और 3 ही आवेदन आए हैं। वहीं बाजोट की बात करें तो वहां सिर्फ 4 ही लोगों ने आवेदन किए हैं। वहीं उपलेड़ा में 5 और नरहेड़ा में 6 लोगों ने आवेदन किया।

तो 120 से अधिक सिंगल नामांकन

अगर बात ग्राम पंचायत सदस्यों की करें तो 120 से अधिक वार्डो में सिंगल नॉमिनेशन हुए हैं। अगर इन सभी फॉर्म स्क्रूटनी में पास हो जाते हैं तो सभी सदस्य निर्विरोध चुन लिए जाएंगे। अगर बात ततीना सानी की करें तो यहां पर कुल 11 वार्ड हैं। जिनमें से 10 वार्डो में सिंगल नॉमिनेशन हुए हैं। वहीं उपलेड़ा में सभी 11 वार्डो में सिंगल नॉमिनेशन हुए हैं। ऐसे ही भूड़भराल में 15 वार्डो में से 10 ने सिंगल नॉमिनेशन किए हैं।

प्रधानों के नामांकन की स्थिति

गांव नामांकन की संख्या

फफूंडा 23

नरहेड़ा 06

चंदसारा 08

भूड़भराल 29

उपलेड़ा 05

महरौली 11

जुर्रानपुर 14

गगोल 08

बजोट 4

मोहिद्दीनपुर 09

कायस्थ गांवड़ी 10

छज्जूपुर 03

खेड़ा बलरामपुर 08

सौलाना 07

इटायरा 08

बहादुरपुर 06

अलीपुर जिजमाना 10

कूंडला 09

हाजीपुर 07

जलालपुर 09

ततीना सानी 02

ग्राम पंचायतों की स्थिति

गांव नामांकन की संख्या कुल वार्ड सिंगल नॉमिनेशन

फफूंडा 22 15 8

नरहेड़ा 18 15 12

चंदसारा 06 13 6

भूड़भराल 19 15 10

उपलेड़ा 11 11 11

महरौली 18 13 9

जुर्रानपुर 20 11 1

गगोल 22 15 7

बजोट 18 13 5

मोहिद्दीनपुर 24 15 5

कायस्थ गांवड़ी 25 - -

छज्जूपुर 13 - -

खेड़ा बलरामपुर 19 11 4

सौलाना 23 15 7

इटायरा 15 13 5

बहादुरपुर 12 13 8

अलीपुर जिजमाना 13 15 9

कूंडला 07 13 7

हाजीपुर 25 13 1

जलालपुर 24 11 2

ततीना सानी 10 11 10

Posted By: Inextlive