- शूटर्स शार्दुल ने जर्मनी में जीता गोल्ड मेडल और एहवर ने जीता सिल्वर मेडल

- 21 से 26 जून को जर्मनी में हुई थी प्रतियोगिता

- इंटरनेशनल ग्रैंड प्रिक्स शूटिंग प्रतियोगिता में शॉटगन डबल ट्रैप में भाग लिया

-15 साल है शूटर्स शार्दुल विहाल की उम्र

- 18 साल है शूटर्स एहवर रिजवी की उम्र

आई एक्सक्लूसिव

मितेंद्र गुप्ता

मेरठ। मेरठ के दो शूटर्स ने विदेश की धरती पर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा है। मेरठ के शूटर शार्दुल और एहवर रिजवी ने जर्मनी में गोल्ड व सिल्वर मेडल पर निशाना लगाया। 21 से 26 जून को जर्मनी में हुई इंटरनेशनल ग्रैंड प्रिक्स शूटिंग प्रतियोगिता में शॉटगन डबल ट्रैप में दोनों ने भाग लिया था।

उम्र छोटी, उपलब्धि बड़ी

मेरठ के दो शूटर्स ने जर्मनी में भारत व मेरठ का नाम रोशन किया है। शार्दुल विहान की उम्र 15 साल है। तो वहीं एहवर रिजवी की उम्र 18 साल है। दोनो खिलाडि़यों ने छोटी उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

हासिल किए कई रिकार्ड

शूटर्स शार्दुल विहान और एहवर रिजवी यूपी की टीम से खेलते हैं। बीते माह जयपुर में हुई नेशनल जूनियर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर आए थे। दोनों ही खिलाड़ी शॉटगन डबल ट्रैप से खेलते हैं। शार्दुल और एवर रिजवी पल्हैड़ा स्थित द्रोणाचार्य स्पो‌र्ट्स मेंट सोसाइटी में प्रैक्टिस करते हैं। दोनों ही खिलाड़ी वहां के निशानेबाज हैं। गोल्ड मेडल जीतने के बाद वहां के खिलाडि़यों ने जमकर जश्न मनाया।

वर्जन

दोनों खिलाड़ी बहुत शानदार निशानेबाज हैं। उम्मीद थी वह जर्मनी में जरूर मेडल जीतकर आएंगे। जिसे उन्होंने पूरा कर दिया।

अरूण सिंह संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश राइफल एसोसिएशन

Posted By: Inextlive