सिंगापुर के परिवहन मॉडल को देखने के लिए रवाना हुए अधिकारी

सियॉल के तर्ज पर होगा मेरठ की परिवहन व्यवस्था में सुधार

Meerut। शहर के परिवहन को सिंगापुर और सियॉल के तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसके लिए सिंगापुर परिवहन से संचालन व सुविधाओं की जानकारी ली जाएगी। सिंगापुर मॉडल के तर्ज पर मेरठ के परिवहन को बदलने के उददेश्य से शनिवार को रोडवेज के अधिकारियों को चार दिन के टूर पर सिंगापुर भेजा गया है।

चार दिन के टूर पर रवाना

रोडवेज एमडी संदीप लाहा और सोहराबगेट एआरएम परवेज बशीर शनिवार को चार दिन के टूर पर सिंगापुर के लिए रवाना हो गए। चार दिन के इस टूर में ट्रांसपोर्ट सर्विसेज को आधुनिक और बेहतर बनाने के लिए जानकारियां एकत्र की जाएगीं। सिंगापुर के तर्ज पर मेरठ में भी आधुनिक बस डिपो व बसों के संचालन को लागू किया जाएगा।

Posted By: Inextlive