-ब्रिटिश शासन में मेरठ की प्रमुख इमारतों में से एक था बेल्वेदर कॉम्प्लेक्स

-बेहतरीन वास्तुकला का है नमूना, 1802 में हुई थी स्थापना

Meerut। रक्षा लेखा नियंत्रक कार्यालय मेरठ देश की एक ऐतिहासिक इमारत में संचालित हो रहा है। जी हां, हम मेरठ कैंट के आयुध पथ स्थित बेल्वेदर कॉम्प्लेक्स का जिक्र कर रहे हैं। मेरठ में व्हाइट हाउस के नाम से फेमस इस इमारत का निर्माण ब्रिटिश शासन के दौरान ने सन् 1802 में किया था।

20 विशालकाय खंभों पर इमारत

ऐतिहासिक इमारत 20 विशालकाय खंभों पर स्थापित है तो बड़े बरामदे को कई भागों में डिवाइड किया गया है। 1897 में बिल्डिंग को ब्रिटिश गवर्मेट प्रयोग में लाई तो वहीं 1922 में बेल्वेदर कॉम्प्लेक्स में मिलिट्री अकाउंट डिपार्टमेंट को स्थापित कर दिया गया। लंबे समय तक यह इमारत में कई डिफेंस अकांउट डिपार्टमेंट के अधिकारियों का निवास रहा। मौजूदा समय में इस इमारत को सीडीए (आर्मी) हेडक्वार्टर के तौर पर प्रयोग में लाया जा रहा है। यह कहा जाता है कि इससे पहले यह एक बॉल रूम डांस हॉल के रूप में इस्तेमाल किया गया था।

बेहतर वास्तुकला का नमूना

आम भाषा में बेल्वेडर हाउस को ऊंचाई पर बना हाउस या फिर एक ऐसी खुली छत हो जो खुली हो।

बेल्वेडर किसी भी बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में बना ऐसा निर्माण होता है जो ओपन गैलरी के नाम से भी जाना जाता है।

Posted By: Inextlive