हीरो या नायक वो ही नहीं होता जो पर्दे पर खतरनाक स्‍टंट और दमदार एक्‍शन से लोगों को अपनी सीट से उछलने के लिए मजबूर कर देता है। हीरो वो भी होता है जो रीयल लाइफ में मौत से लड़ कर उसे मात देकर आता है। इस कमाल को करने में बॉलीवुड के नायक और नायिकाओं ने पूरी हिम्‍मत दिखाई है और वो वास्‍तविक जीवन में हीरो साबित हुए हैं। आइये आपको मिलवाते हैं ऐसे ही कुछ बॉलीवुड सितारों से जो खतरनाक बीमारियों से लड़ते हुए मौत को मात देकर जीते हैं जिंदगी की जंग।

 

शाहरुख खान
बॉलीवुड का बादशाह जो रोमांस किंग भी कहलाता है सचमुच जिंदगी से बेहद प्यार करता है इसीलिए अपने चमकदार करियर में करीब आठ बार सीरियस सर्जरी के अंधेरों से गुजरा है। शाहरुख खान ने अपने रिब्स, एंकल, नी, गर्दन, आखें और कंधों सहित कई अंगों की गंभीर सर्जरी करायी है।

सलमान खान
बॉलीवुड का मोस्ट वांटेड, दबंग, सुलतान भी पर्दे पर ही कई चोटों का दर्द नहीं सह चुका बल्की निजी जिंदगी में भी वो ट्राईजेमिनल न्युराल्जिया नाम की बीमारी से गुजरा है। इस बीमारी में नर्वस में असहनीय दर्द होता है। सलमान खान ने इस बीमारी से निजात पाने के लिए साल 2011 में सीरियस सर्जरी कराई है।

मनीषा कोईराला
सौदागर, मन, लज्जा और बाम्बे जैसी सुपरहिट फिल्मों की नायिका मनीषा कोईराला के बारे में तो सभी जानते हैं कि साल 2012 में वे ओवेरियन कैंसर से जानलेवा लड़ाई जीत कर बाहर निकली हैं।
बॉलीवुड में फेल तो पकड़ा दूसरा काम, किसी ने खोला जिम कोई सिखाता योगा

अमिताभ बच्चन
फिल्म कुली के दौरान बॉलीवुड के शहंशाह लिविंग लीजेंड अमिताभ बच्चन घायल हुए थे और उस चोटसे उनकी जान जाते जाते बची थी ये तो सभी जानते हैं। इसके अलावा भी बिग बी टीबी और मायस्थेनिया ग्रेविस जैसी बीमारियों से जूझते रहे हैं।
आमिर के बेटे 'जान' के बारे में नहीं जानते होंगे आप, पढ़ें बॉलीवुड स्टार्स की आठ सीक्रेट लव स्टोरी

ऋतिक रोशन
हाल ही में फिल्म काबिल में विजुअली चैलेंज शख्स का किरदार निभा कर आलोचकों की प्रशंसा और दर्शकों प्यार पाने वाले डांसिग स्टार ऋतिक रोशन भी ब्रनमें क्लॉट के चलते खतरनाक सर्जरी करा चुके हैं।
बॉलीवुड की 10 प्रेम कहानियां जिन्हें देखकर हर लड़का हीरो हर लड़की अपने को हीरोइन समझ बैठी

सोनम कपूर
बॉलीवुड की स्टाइल आइकॉन और नीरजा की नायिका सोनम कपूर की मुस्कान देख कर कोई कह नहीं सकता कि डायबटीज की क्रॉनिक पेशेंट रही हैं। हालाकि अब वो कमाल के डाइट कंर्टोल और फिटनेस ट्रीटमेंट की मदद से इससे उबर चुकी हैं।

लीजा रे
बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा रे को 2009 में मल्टीपल मायलोमा का शिकार पाया गया ये एक प्रकार का ब्लड सेल्स का कैंसर होता है। 2010 में डाक्टरों ने उनके लंबे इलाज के बाद बताया की वो फिल्हाल ठीक हैं पर इस बीमारी से पूरी तरह मुक्त नहीं हैं क्योंकि ये एक लाइलाज मर्ज है। वे दवाइयों पर ही ठीक रह सकती हैं। बहरहाल लीजा ने इस सच को पॉजिटिवली स्वीकार कर लिया है और दवाओं के साथ सामान्य जिंदगी जी रही हैं। 

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth