अजमान के रहने वाले दाद मुराद अब्दुल रहमान जो फिल्‍हाल 96 बच्‍चों के पिता है एक ही सपना देख रहे हैं कि उनके 100 बच्‍चे हो जायें और वे विश्‍व कीर्तिमान बना सकें।

करीब 170 लोगों का परिवार
अपनी संतानों, पत्नियों और नाती पोतों सहित अजमान के रहने वाले दाद मुराद अब्दुल रहमान के परिवार में 170 से ऊपर सदस्य हैं जिसमें वर्तमान में मौजूद उनकी 3 पत्नियां और 96 बच्चे हैं। दाद मुराद की ख्वाहिश है कि अपनी मौत के पहले 100 बच्चों का पिता होनले का विश्व रिकॉर्ड बना लें। उनका बउ़ा बेटा 49 साल का है और सबसे छोटी बेटी की उम्र 16 महीने हैं। उनके परिवार के सदस्य संयुक्त्त अरब अमीरात के विभिन्न शहरों में रह रहे हैं और ईद और पारिवारिक समारोह जैसे मौकों पर अजमान स्थित उनके घर मनामा विला में इकठ्ठे होते हैं। दाद ईद के मौके पर ईदी देने में ही करीब 60000 दिरहम खर्च कर देते हैं। उनके 96 बच्चों में से 15 की शादी हो चुकी है और उनके भी बच्चे हैं। दाद मुराद ने 15 शदियां कीं और उनमें अब तीन पत्नियां उनके साथ हैं। दाद ने 2013 में कहा था कि जब वो 100 बच्चों के पिता बन जायेंगे तब शादियां करना बंद कर देंगे। फिल्हाल ऐसा नहीं हुआ और उन्हें चार बच्चे और चाहियें इसलिए उनका और शादियां करने का विचार है।

आसान नहीं है इतने बच्चों का पालन पोषण
दाद बताते हैं कि इतने बच्चों का लालन पालन आसान नहीं होता पर वो मैनेज कर लेते हैं। जबकि उनके कई दोस्त जिनके दस बच्चे भी होते हें तो वो परेशान हो जाते हैं। दाद के पिता करीब 110 साल की उम्र तक जीवित रहे थ्ज्ञे और उनकी तीन शादियों से 27 बच्चे थे। वो खुद भी इतना लंबा जीना चाहते हैं ताकि वो अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें। एक सड़क हादसे में अपनी एक टांग कटवा चुके दाद कहते हैं कि उनके पास अब भी ड्राइविंग लाइसेंस है और वो एक टांग से आराम से ड्राइविंग करने में सक्षम हैं। उनके एक बेटे इस्माइल की सड़क हादसे में ही मौत हुई थी जब वो महज 18 साल का था और इसीलिए वो मोबाइल पर बात करते हुए और शराब पी कर ड्राइविंग करने बेहद खिलाफ है। हाल ही में उनके 25 साल के बेटे फरीद की भी मौत हुई है जिससे वो बेहद दुखी हैं। अब अजमान के सरकारी परिवार रजिस्टर में उनकी जीवित संतानों की संख्या 94 लिखी हुई है। जिसे वो 2018 तक सौ करना चाहते हैं और इसके लिए और शादी करने के लिए भी तैयार है।  

Bizarre News inextlive from Bizarre News Desk

Posted By: Molly Seth