54 साल के इस अभिनेता के बाप भी कॉमेडियन थे, खुद भी कॉमेडियन है लेकिन बेटी हीरोइन लगती है
Updated Date: Mon, 04 Dec 2017 03:47 PM (IST)बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन जावेद जाफरी काफी लंबे समय से फिल्मों से गायब हैं। जावेद अब 54 साल के हो चुके हैं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है लेकिन अब वह अपनी बेटी को लेकर चर्चा में रहते हैं। जावेद की बेटी काफी खूबसूरत हैं और सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरती हैं....
कॉमेडियन पिता का बेटा बनना चाहता था हीरो4 दिसंबर 1963 को जन्में जावेद जाफरी का सपना ही था हीरो बनने का। जावेद के पिता जगदीप पुरानी फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन रहे हैं। जावेद को लगा कि वह पिता की तरह सिर्फ एक हास्य कलाकार नहीं बल्िक संजीदा एक्टर बनकर दिखाएंगे। सन 1985 में जावेद की पहली फिल्म आई 'मेरी जंग', फिल्म में उनके अभिनय को ज्यादा सराहना नहीं मिली। समय गुजरता गया, जावेद का हुनर और निखरता गया हालांकि वह जो कुछ सोचकर फिल्मों में आए थे वो उन्हें नहीं मिला।
बीते लंबे समय से छोटे या बड़े पर्दे से नदारद होने वाले जावेद जाफरी इन दिनों फिर चर्चा का केंद्र बनने लगे हैं। इस बार उनके चर्चा का केंद्र बनने का कारण खुद वो नहीं हैं, बल्िक उनकी बेटी है। उनकी बेटी अलाविया सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।