अमेरिका में इन दिनों सफेद टाइगर को लेकर क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में एक ही मां के शावकों में मेटिंग कराई जा रही है जिसका विकृत रूप मंदबुद्धि व्‍हाइट टाइगर कैनी के रूप मे सामने आ रहा है.


कैनी को है डाउन सिंड्रोमअब तक आप व्हाइट टाइगर को उसकी रफ्तार और डराने वाली चितवन और गठीले सुंदर पर चढ़े फरकोट के लिए याद करते होंगे. लेकिन कैनी को देखने के बाद आपके दिमाग में सफेद वाघ की एक ऐसी ईमेज भी कैद हो जाएगी जो शक्लो-सूरत में मंदबुद्धि बच्चों जैसा दिखता है. कैनी दुनिया का पहला मंदबुद्धि बाघ है जो पानी में पड़ा रहता है, घास खाने की कोशिश करता है और एक आम बाघ जैसा बिलकुल भी नहीं दिखता. अमेरिकन पागलपन है जिम्मेदार
कैनी की इस असहाय स्थिति के लिए कोई और नहीं बल्कि अमेरिका में व्हाईट टाइगर के प्रति बढ़ता हुआ क्रेज है. चिड़ियाघरों और अपर क्लास पेट हाउसेज में व्हाईट टाइगर की डिमांड बढ़ती ही जा रही है. नीली आंखों वाले व्हाइट टाइगर के प्रति बढ़ते क्रेज ने खुद उनका ही जीवन खतरे में डाल दिया है. दरअसल रेयर स्पिसीज होने की वजह से लोग एक ही मां के दो शावकों में मेटिंग करा रहे हैं. इससे होने वाले बच्चे में मां बाप की कमियां भी आगे आ जाती हैं. कैनी से पहले मरे कई बाघ


कैनी के मां और बाप की ब्रीडिंग कराने वालों ने कैनी के जन्म से पहले दोनों की कई बार मैटिंग कराई. इससे पैदा हुए शावक कम उम्र में हीं दुनिया से चल बसे. इसके बाद किसी तरह कैनी और एक और बाघ की जान बच सकी. लेकिन कैनी डाउन सिंड्रोम से पीड़ित निकला तो कैनी का भाई सिर्फ 10 साल की उम्र तक जी सका.

Hindi News from Bizarre News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra