भारत की उभरती बाॅक्सर निखत जरीन ने वर्ल्ड वूमेन बाॅक्सिंग चैम्पियनशिप में थाईलैंड की जिटपॉग जुतामास को हराकर इतिहास रच दिया है। यह कारनामा करने वाली वह पाॅचवी भारतीय महिला बन गयी है। आइए जानते है निखत की सोशल लाइफ के बारे में

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इस्तांबुल में विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 12वें सीजन में भारत की निखत जरीन ने थाईलैंड की जिटपॉग जुतामास को हराकर यह खिताब अपने नाम कर लिया है। निखत ने यह गोल्ड मेडल 52 किग्रा भार वर्ग (प्लाई वेट) में जीता है। निखत अपनी प्रोफेसनल लाइफ के साथ-साथ सोशल मीडिया में भी सक्रिय रहती है। निखत बचपन से ही लाइमलाइट में रही है, आइए जानते है निखत को थोड़ा और करीब से।

निखत का जन्म निजामाबाद, तेलंगाना में हुआ था। अपने जन्म के बाद से ही वह सुर्खियां बटोर रही हैं। निखत ज्यादा लाइमलाइट में तब आयी जब निखत ने 2011 में 50 किलोग्राम भार वर्ग में विश्व जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप जीती।

निखत सोशल मीडिया में भी अपनी खूबसूरती से खूब धमाल मचाती रहती है। निखत की जीत के बाद निखत की मां ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि निखत एक दिन ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड जीते।

निखत जरीन विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पाॅचवी भारतीय महिला बन गयी है। निखत की जीत के साथ ही भारत ने इस टूर्नामेंट में एक गोल्ड और दो ब्रॉन्ज मेडल जीते है। निखत के अलावा मनिषा मौन ने 57 किलो भार वर्ग और प्रवीण हुड्डा ने 63 किलो भार वर्ग में भारत को कांस्य पदक दिलाया है।

Posted By: Kanpur Desk