रांची टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली के कंधे में चोट लग गयी थी। हालाकि चोट के बावजूद वे मैदान पर खेलने उतरे थे पर बल्‍लेबाजी करते हुए वे काफी तकलीफ में नजर आ रहे थे। शुक्रवार सुबह धर्मशाला में जब वे नेट पर उतरे तब उनके कंधे पर बैंडेज बंधी हुई थी जिसके चलते उनके चौथे टेस्‍ट में खेलने पर संदेह बना हुआ है। ऐसे में अब उनके विकल्‍प के तौर पर मुंबई के लिए रणजी में खेलने वाले धूंआधार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को धर्मशाला बुलाया गया है। श्रेयस को आक्रामक बल्‍लेबाज माना जाता है आइये उनके क्रिकेट से जुड़ी कुछ खास बातों को जानें।

ऑस्ट्रेलिया को अभ्यास मैच में दिखाया जलवा
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय चार टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई हुई है। श्रंखला का चौथा और आखिरी मैच शनिवार 25 मार्च से हिमाचल के धर्मशाला में होना है। इस मैच में चोटिल कप्तान विराट कोहली के स्थान पर खेलने के विकल्प के तौर पर मुंबई के श्रेयस अय्यर को बुलाया गया है। ये वही श्रेयस हैं जिन्होंने दौरे की शुरुआत में भारत-ए की ओर से खेलते हुए तीन दिवसीय अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक बनाया था। रेयस ने मैच में 210 गेंदों में 202 बनाए, जिसमें 27 चौके और 7 छक्के शामिल थे।
धूआंधार खिलाड़ी हैं श्रेयस
अंडर 19 में भारत के लिए 2014 का वर्ल्ड कप खेल चुके श्रेयस इंग्लैंड में टेंट ब्रिज के लिए भी क्रिकेट खेल चुके हैं। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण उनके साथी खिलाड़ी जूनियर वीरेंद्र सहवाग भी बुलाते हैं। कहा जा रहा है कि पिछले 3 सालों में अय्यर ने जो गजब की फॉर्म दिखाई है उसी के चलते उन्हें टीम इंडिया की ओर से बुलावा आया है।
IPL चीयरलीडर्स की आमदनी जानकर हैरान रह जाएंगे

फर्स्ट क्लास में शानदार प्रर्दशन
श्रेयस ने  2014–15 फर्स्ट क्लास क्रिकेट के लिए अपना रणजी ट्राफी डेब्यु किया था। तभी से उनका जबरदस्त प्रदर्शन जारी है। अपने डेब्यु रणजी सीजन में ही उन्होंने 50.56 के औसत से 806 रन बनाये। इसमें दो शतक, छह अर्द्ध शतक शामिल हैं।
क्रिकेट के दस सबसे बड़े फैन, जिनका लोहा क्रिकेटर भी मानते हैं
बिना भारतीय टीम में जगह मिले बिना बने सबसे मंहगे आईपीएल खिलाड़ी
श्रेयस संभवत: पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें आईपीएल में सबसे मंहगे दामों पर तब खरीदा गया जब वे अभी टीम इंडिया के लिए किसी फार्मेट में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं। 2015 में आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स ने उनको 2.6 करोड़ रुपए यानि करीब $430,000 में खरीदा था। उस सीजन के 14 मैंचों में श्रेयस ने 33.76 के औसत से 439 रन बनाये।
चौंकिए मत, ये है रैना के BCCI के सालाना ग्रेडिंग से बाहर करने का कारण

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Molly Seth