माहिंदर पाल सिंह ये नाम है उस सिख क्रिकेट खिलाड़ी का जो इन दिनों पाकिस्‍तान के घरेलू क्रिकेट मैंचों में चर्चा का विषय बना हुआ है। माहिंदर पाकिस्‍तान में खेलने वाले चंद गैर मुस्‍लिम क्रिकेटरों में से एक हैं। आइये जाने इस शख्‍स के क्रिकेटर बनने की कहानी।

कम ही रहे हैं पाकिस्तान में सिख क्रिकेटर
पाकिस्तान में गैर मुस्लिम क्रिकेटर बहुत ही कम देखे गए हैं। उसमें भी सिख क्रिकेट खिलाड़ी तो गिने चुने ही हैं। ऐसे में जब माहिंदर पाल सिंह पाकिस्तान की घरेलू प्रतियोगिता में खेलने के लिए किए शामिल गये तो ये बेहद खास बात मानी गयी है। माहिंदर पैटर्न्स ट्राफी ग्रेड-2 टूर्नामेंट में कैंडीलैंड की तरफ से खेलने के लिये चुने गए हैं।
आज ही के दिन 1877 में खेला गया था पहला टेस्ट क्रिकेट मैच
क्या पहले पाकिस्तानी सिख क्रिकेटर हैं माहिंदर
हालाकि कुछ लोगों का मानना है कि माहिंदर संभवत: पाकिस्तान की घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले पहले सिख क्रिकेटर हैं। इससे अलग कुछ अपुष्ट सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि कुछसाल पहले एक और सिख क्रिकेटर पाकिस्तान के धरेलू क्रिकेट में खेल चुका है। इस सिख क्रिकेटर जिसका नाम गुलाब सिंह बताया जा रहा है ने भी घरेलू क्रिकेट में ग्रेड-2 के दो तीन मैचों में खेला था।
दिल से पाकिस्तानी है ये क्रिकेटर, होना चाहता है पाक सेना में शामिल
खुश हैं माहिंदर
माहिंदर अपने चयन को लेकर काफी खुश हैं। उनका कहना है कि वे पैटर्न्स ट्राफी ग्रेड-2 टूर्नांमेंट में खेलने का मौका पाकर बेहद उत्साहित हैं। हालाकि वे पहली पारी में 2 विकेट ले चुके थे, लेकिन मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाये। 21 साल के माहिंदर के अनुसार जब उन्हें कैंडीलैंड के मैनेजर बसालत मिर्जा ने चयन की जानकारी दी तो वे खुशी से झूम उठे।
संन्यास लेने की उम्र में इस बल्लेबाज ने लगा दिए 6 गेदों में 6 छक्के

ननकाना साहिब के हैं माहिंदर
माहिंदर ने कैंडीलैंड के लिये 2015 में प्रतिभा खोज कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। उनके खेल ने पाकिस्तानी चयनकर्ताओं को काफी प्रभावित किया और उन्होंने उन्हें इस टूर्नांमेंट के लिए सलेक्ट किया। माहिंदर पाकिस्तान में रहने वाले करीब 20 हजार सिख समुदाय का हिस्सा हैं, और वह ननकाना साहिब के रहने वाले हैं।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Molly Seth