मां अपने बच्‍चे की हर छोटी से छोटी जरूरत का ध्‍यान रखती है। जब मां बूढ़ी हो जाती है तो फिर बच्‍चा अपनी मां का ख्‍याल रखता है। हम आप को आज एक ऐसे बेटे के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे सुनने के बाद आप की आंखों में आंसू आ जायेंगे। चीन में शारीरिक अपंगता के बावजूद एक व्यक्ति अपने फर्ज को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा।


चेन जिंगयिन चोंगकिंग 48  छह सदस्यों के परिवार में सबसे छोटा बेटा है। उसके हाथ नहीं हैं। फिर भी वह अपने परिवार के सदस्यों के लिए खेती करता है। खाना बनाता है। यहां तक कि अपनी मां को भी खिलाता है। अपने पैरों की सहायता से मां के लिए खाना बनाता और अपने मुंह में चम्मच पकड़कर अपनी मां को खाना भी खिलाता है।उसकी 91 वर्षीय मां ब्रोंकाइटिस से पीडि़त थी। इसके कारण वह बिस्तर से उठ नहीं पाती थी। वह खुद ही अपनी मां की देखभाल करता था। आश्चर्य की बात यह है कि हाथ न होते हुए भी वह अपनी मां की देखभाल करने के लिए कड़ी मेहनत करता था।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra