मेला कार्यालय में डीएम सुहास एलवाई ने की बैठक

तीन दिन के बाद एक्शन की कार्रवाई

ALLAHABAD: मेला क्षेत्र में दो जनवरी को पहले स्नान पर्व के साथ ही जप-तप व अनुष्ठान के जरिए एक माह का कल्पवास भी शुरू हो जाएगा। श्रद्धालुओं और साधु संन्यासियों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने लोक निर्माण विभाग, उप्र जल निगम, पावर कारपोरेशन, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, स्वास्थ्य व बाढ़ कार्य खंड जैसे विभागों के आला अधिकारियों के साथ मेला प्रशासन के सभागार में बैठक की। जिलाधिकारी विभागीय कार्यो से संतुष्ट दिखे, लेकिन उन्होंने अधिकारियों को दो-टूक चेतावनी दी कि 25 दिसम्बर से पहले शेष दस फीसदी काम गुणवत्ता व मानक के साथ पूरा नहीं किया गया तो लापरवाही बरतने पर सीधे कार्रवाई की जाएगी।

साधु संतों का खास ध्यान रखें

समीक्षा बैठक के बाद जिलाधिकारी सुहास एलवाई मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने खाक चौक व संगम नोज के आसपास शिविर लगाने वाले संन्यासियों से बातचीत की और समस्याएं जानी। उन्होंने मेला अधिकारी राजीव कुमार राय सहित सभी प्रमुख विभागों के आला अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में आने वाले साधु संतों का विशेष ध्यान रखा जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण में मेला अधिकारी राजीव कुमार राय, एसएसपी आकाश कुलहरि, एसपी मेला नीरज पांडेय सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive