ALLAHABAD: सांसद श्यामाचरण गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को संगम सभागार में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान मनरेगा के कार्यो की समीक्षा की गई। सांसद ने कहा कि मनरेगा के कार्यो में गुणवत्ता लाई जाए और उसकी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया। कहा कि सभी खंड विकास अधिकारी कार्यो की जांच करें और कार्यो में पारदर्शिता बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि ऐसी बैठकों में पूर्व की तरह कनिष्ठों को न भेजकर खुद अधिकारी उपस्थित हों। स्वच्छ भारत मिशन पर एसडीएम सदर ने आख्या प्रस्तुत की। बताया गयाकि कृषि सिचाई योजना के तहत शासन से 37864 करोड़ बजट का प्रस्ताव भेजा गया है लेकिन अभी तक कुछ ही धनराशि प्राप्त हुई है। सांसद ने कहा कि राशन कार्ड अपात्रों को नही दिया जाए। बैठक में बताया गया कि जल के लिए 336 तालाब प्रस्तावित हैं, जिसमें से 114 तालाबों का काम शुरू कर दिया गया है। इस पर सांसद ने कहा कि तीस जून तक तालाबों का निर्माण हो जाना चाहिए। कहा कि सड़कों की गुणवत्ता की जांच टीम बनाकर की जाएगी। मानक के अनुरूप निर्माण नही होने पर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive