सुपर फास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों की लेटलतीफी से पैसेंजर्स परेशान रहे। प्लेटफार्म दो पर ट्रेन का ट्रैक बदलने का काम चल रहा है...


bareilly@inext.co.inBAREILLY: बरेली जंक्शन पर संडे को ट्रैक बदलने के चलते 5 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया. जिससे 20 से ज्यादा एक्सप्रेस और सुपर फास्ट ट्रेनें लेट और कैंसिल रही. इसकी वजह से पैसेंजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ट्रेनें कैंसिल और लेट होने होने पर पूछताछ काउंटर पर पैसेंजर्स की भारी भीड़ रही. मेगा ब्लॉक की जानकारी होने पर पैसेंजर्स दूसरे बसों से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए.केस- 1वाराणसी निवासी अश्वनी कुमार मिश्रा की सैटेरडे को अपनी शादी के लिए परिवार के साथ बरेली आए थे. उन्होंने संडे को वाराणसी जाने के लिए बरेली-वाराणसी एक्स. में एसी और थर्ड एसी के पचास से ज्यादा टिकट बुक कराए थे. लेकिन जब वह स्टेशन पहुंचे तो उनको पता चला ट्रेन कैंसिल हो गई है. इससे उनके होश उड़ गए. इसके बाद वह बस से रवाना हुए.केस- 2
बरेली के रहने वाले विजय कुमार मिश्रा ने पंद्रह दिन पहले परिवार समेत वाराणसी जाने के लिए पांच टिकट बुक कराए थे. वह जंक्शन का पर ट्रेन का घंटों इंतजार करते रहे. जब काफी देर तक ट्रेन नहीं आई तो उन्होंने पूछताछ की. जिसके बाद उन्हें पता चला कि ट्रेन कैंसिल हो गई है. इसके बाद वह बस से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए. वहीं उनका कहना था कि रेलवे को पहले से सूचित करना चाहिए था.केस-3बरेली निवासी श्रीराम तिवारी ने बताया कि संडे के लिए उन्होंने बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस में टिकट बुक कराए थे. संडे को जब वह स्टेशन पहुंचे तो पता चला कि ट्रेन कैंसिल हो गई है. जबकि उन्होंने पंद्रह दिन पहले फ‌र्स्ट एसी के टिकट बुक कराए थे. वहीं उन्होंने बताया कि उन्हें बहुत जरूरी काम से वाराणसी जाना था इसीलिए पंद्रह दिन पहले टिकट बुक कराया था. इससे तो अच्छा था कि बस में बुक करा लिया होता.26 से शुरू होगा मेगा ब्लॉकस्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया यात्रियों को ट्रेनों के कैंसिल होने की जानकारी अनाउंसमेंट के जरिए दी जा रही है. रेलवे का मेगा ब्लाक 26 जून से शुरू होगा. जबकि बरेली जंक्शन पर दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक का मेगा ब्लाक चल रहा है. जिसके कारण कई ट्रेनें लेट व कैंसिल भी हो रही हैं.बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो में रेल की पटरियों को बदलने का काम चल रहा है. इसके चलते पांच घंटे का मेगा ब्लॉक दिया जा रहा है. इसलिए ट्रेनें लेट व कैंसिल हो रही है.-सत्यवीर सिंह स्टेशन अधीक्षक

Posted By: Radhika Lala