गाजियाबाद-मुरादाबाद रेल सेक्शन पर ट्रैक की मरम्मत के चलते उठाया कदम


bareilly@inext.co.inBAREILLY: एनआर मंडल मुरादाबाद ने 28 जून को गाजियाबाद-मुरादाबाद सेक्शन के बीच रेलवे ट्रैक मरम्मत का काम होगा। इसके लिए साढ़े सात घंटे का ब्लॉक और कुछ घंटे का शेडो ब्लॉक भी लिया है। ब्लॉक की वजह से करीब दस दर्जन ट्रेन रद होंगी। वहीं, इतनी ही ट्रेन बदले रूट से और तय समय से देरी से जाएंगी।यह ट्रेनें रहेंगी रदबरेली जंक्शन होकर गुजरने वाली लखनऊ जंक्शन-आनंदविहार टर्मिनल-लखनऊ जंक्शन (12583-12584) फ्राइडे को रद की गई है। वहीं, उत्तरांचल संपर्कक्रांति, बरेली-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत अन्य चार जोड़ी ट्रेन रद हैं। डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस (15909) निर्धारित समय से करीब करीब पौने दो घंटा देरी से चलेगी। नई दिल्ली से राजगिर स्टेशन जाने वाली श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12392) नई दिल्ली स्टेशन पर एक घंटा अतिरिक्त रुककर चलेगी। वहीं, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (14258) नई दिल्ली में करीब ढाई घंटा रुककर रवाना होंगी।


हापुड़ की जगह लक्सर-टपरा रूटमुरादाबाद से गाजियाबाद के बीच ब्लॉक की वजह से कई ट्रेनों का रूट भी बदला है। ये ट्रेन मुरादाबाद से लक्सर जंक्शन, टपरा रेलवे स्टेशन होकर गाजियाबाद स्टेशन पहुंचेंगी। इन ट्रेनों में बरेली-भुज एक्सप्रेस यानी आला हजरत (14321), सहरसा-आनंदविहार टर्मिनल के बीच चलने वाली पुरबिया एक्सप्रेस (15279), सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस (12203), अवध असम एक्सप्रेस (15910) हैं।


लाइन नंबर 3 के लिए ब्लॉक तय
बरेली जंक्शन की जर्जर रेल लाइन नंबर तीन (प्लेटफार्म नंबर दो) की मरम्मत के लिए ब्लॉक तय हो गया है। पंद्रह दिन का ब्लॉक 25 जून से नौ जुलाई तक लिया जाएगा। इस दौरान बरेली जंक्शन होकर जाने वाली करीब डेढ़ दर्जन ट्रेन रद रहेंगी। वहीं, दर्जन भर ट्रेन आंशिक रद होंगी।

Posted By: Inextlive