चीन के हेनान प्रांत में कुछ दिन पहले ही कम्‍यूनिस्‍ट पार्टी के संस्‍थापक माओ की विशालकाय प्रमिता लगाई गई थी। जिसे चीन सरकार ने गिरा दिया। सरकार का कहना है कि माओ की प्रतिमा लगाने के लिए जरूरी सरकारी मंजूरी नहीं ली गई थी। वहीं इसका पंजीकरण भी नहीं कराया गया था। माओ की प्रतिमा लगने के बाद ही सुर्खियों में छा गई थी। अब माओ की ध्‍वस्‍त स्‍टैचू की फोटो भी सोशल साइट्स पर खूब वायरल हो रही है।


गोल्डेन कलर की माओ की प्रतिमामाओ त्से तुंग की प्रतिमा हेनान के तोंगशू काउंटी में 3.07 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई थी। मूर्ति को आकर्षक बनाने के लिए गोल्डेन कलर से पोता गया था। इसे बनाने में लगने वाली रकम माओ के समर्थक व्यवसायियों और हेनान प्रांत के किसानों की आमदनी से ली गई थी।कुछ ही समय में फेमस हो गई थी मूर्तिविशालकाय प्रतिमा लगने के बाद ही आसपास के क्षेत्रों में लोकप्रिय हो गई थी। दूर-दूर से पर्यटक इस सुनहरी मूर्ति को देखने आने लगे थे। तोंगशू काउंटी के खाली मैदान में लगी प्रतिमा वहां आकर्षण का केन्द्र बन गई थी। देखते ही देखते कुछ ही समय में यह मूर्ति की लोकप्रियता वैश्विक स्तर पर पहुंच गई। जिसके बाद वहां की सरकार ने माओ की प्रतिमा को गिराने का आदेश दिया।

Posted By: Prabha Punj Mishra